इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी को तीन आरोपियों द्वारा बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. मामला ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर की गोकुलधाम कॉलोनी का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी ने पड़ोसी महिला से बात की तो उसे पीटा गया. लोहे की रॉड से आरोपियों ने हमला कर छात्र का एक हाथ और दोनों टांग तोड़ दीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपियों ने परीक्षार्थी को जंगल में बांधा और फरार हो गए. परिजनों  ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र अब अपनी यूपी बोर्ड की परीक्षा भी नहीं दे पा रहा है. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए एक नामजद सहित तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.


कॉलोनी में रहने वाले अनिल दीक्षित का कहना है कि उनका बेटा निखिल इंटरमीडिएट का छात्र है. यूपी बोर्ड की परीक्षा निखिल दे रहा है. निखिल घर से कुछ सामान देने के लिए  22 फरवरी को बाहर गया था. इसी दौरान एक दुकान के पास से ही पड़ोस में रहने वाला युवक प्रवीन का फुफेरा भाई शंकर उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया. दीक्षित ने आरोप लगाते हुए कहा कि निखिल को वह एमटेक कंपनी के पास 130 मीटर रोड पर जंगल में ले गया. इसके बाद उसने अपने दो साथियों को और बुलाया और निखिल के साथ मारपीट की.


आरोपियों ने निखिल पर हमला करते हुए कहा कि वह उसके भाई की पत्नी से बातें क्यों करता है. सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही  तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.