Ghaziabad:घोड़े पर सवार हुई दुल्हन, बाराती और घराती रह गए दंग
अब तक आपने दूल्हे को ही घूड़सवारी करते देखा होगा. लेकिन दुल्हन को घुड़चढ़ी निकालते शायद ही देखा होगा. गाजियाबाद में ऐसा ही दिलचस्प वाक्या देखने को मिला.
पीयूष गौड़/गाजियाबाद: लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में यह बात सच होता नजर आया. यहां राजेंद्र नगर सेक्टर 3 निवासी खुशी नाम की लड़की ने अपनी शादी से एक दिन पहले, अपनी घुड़चढ़ी निकालकर अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी हैरान कर दिया.
खुशी मेरठ से बीटेक कर रही हैं. शुक्रवार को शादी के दिन दुल्हन बनी खुशी के मन में एक ख्वाहिश थी कि वह भी दूल्हे की तरह अपनी घुड़चढ़ी निकाले. इस बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों और खुशी के परिवार ने आपस में बात की, जिसके बाद सहमति बनी की बेटी की इच्छा का सम्मान करते हुए उसकी इच्छा को पूरा करने के लिए उनके परिवार मिलकर घुड़चढ़ी निकालेंगे. जिसके बाद उसके घर से पास के पार्क तक खुशी की घुड़चढ़ी निकाली गई. खुशी का होने वाला दूल्हा शुभम आईजीएल कम्पनी में काम करता है. और जब खुशी के परिवार ने उसकी इस इच्छा को लेकर उसके होने वाले पति और सुसराल पक्ष से बात की तो ससुराल वालों ने भी उसका साथ दिया.
यह भी पढ़ें: UP nikay Chunav:48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी
दुल्हन की मामी ने भी की घोड़े की सवारी
धूमधाम और गाजे बाजे से उसकी घुड़चढ़ी निकाली गई. और इसका गवाह बनने पहुंचे लोगों और रिश्तेदारों ने नाच-गाने के साथ अपनी खुशियां बांटी. दरअसल खुशी इस परंपरा को तोड़ना चाहती थी कि सिर्फ दूल्हा ही घुड़चढ़ी कर सकता है. इससे पहले भी यूपी के कई इलाकों से सामने आ चुके हैं जहां आयोजित की गई है. खुशी की नागपुर में रहने वाली मामी भी दुल्हन बनने से पहले करीब 10 साल पूर्व अपनी घुड़चढ़ी निकाल चुकी हैं, जिसने खुशी के बाल मन मे घुड़चढ़ी निकालने की इच्छा पैदा कर दी. हालांकि शादी से एक दिन पहले खुशी की अपनी घुड़चढ़ी निकालने की इच्छा पूरी हो गई. हालांकि एक लड़की द्वारा घुड़चढ़ी निकालते देख स्थानीय लोग भी हैरान रह गये और लोगो मे यह घुड़चढ़ी चर्चा का विषय बन गयी.