Gonda: हनुमान मंदिर से 500 साल पुरानी मूर्ति सहित दानपत्र चुरा ले गए चोर,लोगों में भारी आक्रोश
गोंडा: हनुमान मंदिर को चोरों ने बनाया अपना निशाना, 500 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति सहित 10 लाख के कीमती सामान पर किया हाथ साफ. पुलिस तलाश में जुटी
गोंडा: उत्तर प्रदेश के Gonda के एक मंदिर से चोर करीब 500 साल पुरानी मूर्ति और दानपात्र लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर पर जुटने लगी. घटना से इलाके में हड़कंपमच गया. चोरी की सिचना मिलते ही मौके पहुकही पुलिस जानकारी इकट्ठा कर मामले को गंभीरता दे लेते हुए तफतीश में जुट गई.
यहां का है मामला
गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र में वीटि रात अज्ञात चोरों ने बालपुर के चौकी क्षेत्र के राजपुर स्थित हनुमान मंदिर को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया.चोर श्रीकृष्ण भगवान की बहुमूल्य अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति, दानपात्र व अन्य पूजन सामग्री चुराकर रफूचक्कर हो गए. चोरी की घटना से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मूर्ति बरामदगी की मांग की.
मंदिर पुजारी ने दी जानकारी
हनुमान मंदिर के पुजारी राजाराम ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह मंदिर में ताला लगाकर अपने घर गए थे, जिसके बाद अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर करीब 500 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति सहित घण्टा, बर्तन, घंटी, 50 हजार की नकदी से भरा दानपात्र व अन्य सामग्री चुरा ले गए. मंदिर के पुजारी राजाराम ने बताया की दानपात्र में जमा हुए पैसों से हर साल रामलीला का आयोजन कराया जाता है.मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर से चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी जा रही है.