Tamim Iqbal Retirment: आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत की मेजबानी में होने जा रहे वर्ल्डकप के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं, लेकिन इससे ठीक पहले एक दिग्गज खिलाड़ी के रिटायमेंट ने तहलका मचा दिया है. जिसका नाम है तमीम इकबाल. वह वर्तमान में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे. उनके अचानक संन्यास लेने के फैसले से क्रिकेट फैंस हैरान रह गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश दौरे पर है. यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने ने चटगांव में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश को 17 रनों से हरा दिया. इसके बाद अचानक तमीम इकबाल ने यह कदम उठाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास के फैसले की जानकारी दी. इस दौरान वह भावुक नजर आए. 


तमीम इकबाल ने कहा, यह मेरे लिए अंत है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं अपनी टीम के सभी साथियों, सपोर्ट स्टाफ, बोर्ड अधिकारियों, परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा में मेरे साथ रहे. उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा.' उन्होंने आगे कहा 'मैं प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. आपके प्यार और विश्वास ने ही मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया. मैं अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए आपका सपोर्ट चाहता हूं. कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें.'



कौन हैं तमीम इकबाल
34 साल के क्रिकेटर तमीम इकबाल बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. जो मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान कौन संभालेगा, इसको लेकर अभी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोई फैसला नहीं किया है. बता दें कि टी-20 फॉर्मेट में शाकिब अल हसन और टेस्ट में लिटन दास टीम की कप्तानी करते हैं. 


ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
तमीम इकबाल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर करीब 16 लंबा रहा. इस दौरान उन्होंने 70 टेस्ट में 5134 रन बनाए. वहीं, 241 वनडे में उनके नाम 36.62 की औसत  से 8313 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 56 अर्धशतक बनाए. इसके अलावा तमीम ने  78 टी20 में 1758 रन बनाए हैं.