Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे मजबूती में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को देगा टक्कर, उतर सकेंगे जगुआर मिराज जैसे लड़ाकू विमान, जानें किन जिलों से गुजरेगा
Ganga Expressway: 595 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे पर भी हवाई पट्टी का हो रहा निर्माण. भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान कर सकेंगे लैंडिंग.
Ganga Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद अब गंगा एक्सप्रेसवे पर भी लड़ाकू विमान उतारने की तैयारी है. इसके लिए शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर करीब साढ़े किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर इस हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतारे जा सकेंगे.
आपातकालीन रनवे का काम करेगी हवाई पट्टी
दरअसल, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है गंगा एक्सप्रेसवे. गंगा के किनारे-किनारे मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है. इसके लिए इस साल से काम शुरू हो जाएगा. इसकी कुल लंबाई 594 किलोमीटर है. इसमें करीब 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण भी होना है. यह हवाई पट्टी भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लिए आपातकालीन रनवे का काम करेगी.
इससे पहले भी एक्सप्रेसवे पर उतारे जा चुके हैं लड़ाकू विमान
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी बनाई गई है. इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया था. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के सी-17 परिवहन विमान से हवाई पट्टी पर उतरे थे. इसके बाद भारतीय वायु सेना के जगुआर और मिराज जैसे लड़ाकू विमान उतारे गए थे. इसके अलावा वायु सेना के लड़ाकू विमान यमुना एक्सप्रेसवे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भी सफलतापूर्वक लैंडिंग कर चुके हैं.
इन जिलों से होकर गुजरेगा
गंगा-एक्सप्रेसवे 12 जिलों से होकर गुजरेगा. मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए यह प्रयागराज पर समाप्त होगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से इन जिलों में भी विकास की गति हो सकेगी.
WATCH: सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर बहन ने शेयर की भावुक कर देने वाली यादें