जितेन्द्र सोनी/जालौन : देश में एक तरफ जहां ईद की खुशियां मनाई जा रही है. वहीं यूपी के जालौन में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर मां अपने बच्चों के साथ घर में सोई थी सुबह अचानक घर का छप्पर मासूम बच्चों के ऊपर गिर पड़ा. इस दौरान दबकर मां समेत दो मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई खुशियों के बीच मातम से भरी तस्वीरें लोगों बदहवास कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के लहरिया पुरवा का है. यहां पर देर रात ईद की तैयारी करके मां अपने मासूम बच्चों को तैयार करके सोई थी और सुबह अचानक घर का छप्पर मासूम बच्चों पर गिर पड़ा इस दौरान मां भी कमरे में सोई हुई थी. छप्पर गिरने मां भी उसमे दब गई चीख पुकार सुनकर परिजन जाग उठे लेकिन परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.  
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: हरदोई में क्या दोबारा मिलेगी सुख सागर मिश्र को नगरपालिका की कमान, सपा और बसपा ने इस मुद्दे पर घेरा


पीड़ितों को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने साबिया, उसके पुत्र और पुत्री को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से मोहल्ले में मातम फैल गया ईद के त्यौहार के बीच खुशियां मातम में बदल गई घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार और पर पुलिस पहुंची है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. परिजनों ने बताया कि साबिया के पति मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं.


Watch: ईद की नमाज अदा कर लौट रहे लोगों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल