TNPL 2023: नेल्लई रॉयल किंग्स और सलेम स्पार्टन्स की भिड़ंत आज, देखें संभावित प्लेइंग11 और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल
NRK vs SLST: टीएनपीएल 2023 के 13वें मैच में आज नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) का सामना सलेम स्पार्टन्स (SLST) से होगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. साथ ही मैच से जुड़ी डिटेल.
NRK vs SLST: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) 2023 का 13वां मुकाबला 22 जून को खेला जाएगा. जहां नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) की भिड़ंत सलेम स्पार्टन्स (SLST) से होगी. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और मैच से जुड़ी डिटेल.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के इस सीजन में नेल्लई रॉयल किंग्स 3 मैचों में 2 जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम को आखिरी मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस से 7 विकेट मिली थी. वहीं, दूसरी ओर सलेम स्पार्टन्स (SLST) दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ पांचवे नंबर पर है.
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) बनाम सलेम स्पार्टन्स (SLST) मैच डिटेल-
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और सलेम स्पार्टन्स (SLST)के बीच मैच नंबर 13 कब खेला जाएगा?
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और सलेम स्पार्टन्स (SLST) की टीम 22 जून 2023 को आमने सामने होंगी.
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और सलेम स्पार्टन्स (SLST) के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और सलेम स्पार्टन्स (SLST) की टीम के बीच यह मैच डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और सलेम स्पार्टन्स (SLST) के बीच यह मैच कब शुरू होगा?
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और सलेम स्पार्टन्स (SLST) के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा.
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और सलेम स्पार्टन्स (SLST) मैच कहां देख सकते हैं?
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और सलेम स्पार्टन्स (SLST) के बीच होने वाले मुकाबले को आप लाइव टीवी पर नहीं देख पाएंगे. हालांकि मैच की फैनकोड वेबसाइट और ऐप पर लाइवस्ट्रीमिंग पर देखी जा सकती है.
नेल्लई रॉयल किंग्स संभावित प्लेइंग 11
श्री नेरंजन, अरुण कार्तिक (कप्तान), अजितेश गुरुस्वामी, रितिक ईश्वरन (विकेटकीपर), सोनू यादव, एसजे अरुण कुमार, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, एम पोइयामोझी, लक्ष्मीनारायणन विग्नेश, लक्ष्य जैन एस, संदीप वारियर
सलेम स्पार्टन्स संभावित प्लेइंग 11
कौशिक गांधी, मान बाफना, मुहम्मद अदनान खान, सचिन राठी, आरएस मोकित हरिहरन, एम गणेश मूर्ति, अमित सात्विक (विकेटकीपर), सनी संधू, अभिषेक तंवर (कप्तान), रवि कार्तिकेयन, आकाश सुमरा.