Toothpick Design: खाना खाने के बाद आपने अक्सर लोगों को टूथपिक का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा. कई लोगों का बिना टूथपिक के काम नहीं चलता. आपने दांतों में फंसी चीजों को निकालने के लिए तो इसका खूब इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या इसके ऊपरी हिस्से पर बनी डिजाइन पर कभी गौर किया है? क्या आप जानते हैं कि इस डिजाइन को बनाने के पीछे एक खास वजह है. यह डिजाइन यूं ही नहीं बनाई गई है. अगर आपने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया, तो इस आर्टिकल में हम आपको इसकी वजह बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेबल मैनर का है अहम हिस्सा 
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि टूथपिक के दूसरे सिरे पर बनी डिजाइन अच्छी पकड़ के लिए या लोगों को आकर्षित करने के लिए बनायी जाती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. अगर आपको भी ऐसा लगता है, तो आप गलत हैं. दरअसल, यह टेबल मैनर या डाइनिंग एटिकेट्स का एक हिस्सा है. दरअसल, टूथपिक के पीछे बनी डिजाइन एक होल्डर की तरह काम करती है. 


ये भी पढ़ें- इन दिशाओं में भूलकर भी न रखें दवाइयां,किचन में तो बिलकुल नहीं,वरना हो सकते हैं बीमार
 
ये है वजह? 
अगर आप खाना खाने के बाद टूथपिक यूज करते हैं, तो पीछे से डिजाइन वाला हिस्सा तोड़कर दोबारा इस्तेमाल के लिए रख सकते हैं. मान लीजिए आप किसी के साथ बैठकर खाना खा रहे हैं. इसी बीच आपके दांतों में कुछ फंस जाए, तो टूथपिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद उसके पीछे बनी डिजाइन को तोड़कर टेबल या प्लेट पर रख दें. अब रिंग के बीच खाली जगह पर अपनी इस्तेमाल की गई टूथपिक को नुकीले छोर की तरफ से बैलेंस बनाकर (नीचे दिखाए गए फोटो की तरह) रख दें. आप चाहें तो टूथपिक को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह आपको खाना खाते वक्त बार-बार टूथपिक नहीं बदलना पड़ेगा. 



वहीं, टूथपिक पर बनी डिजाइन वाले हिस्से को तोड़कर यह भी जताया जाता है कि इसका इस्तेमाल हो चुका है. इस टूथपिक को दोबारा प्रयोग ना किया जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बात ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हेनरी पेटरोस्की ने अपनी किताब The Toothpick में भी बताई है. 


ये भी पढ़ें- Skin Tanning: चिलचिलाती गर्मी में टैन हो गई है स्किन, तो दादी का यह नुस्खा आएगा काम


WATCH LIVE TV