Top Ten Government Hospital in India : प्रदेश की योगी सरकार लगातार यूपी की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था सुधार में लगी है. इसी के बदौलत स्‍वास्‍थ्‍य महकमे ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. देशभर के सरकारी अस्‍पतालों की स्‍कैन एंड शेयर मॉडल के आधार पर तैयार शीर्ष 10 अस्‍पतालों में यूपी के 9 अस्‍पताल शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताई खुशी 
दरअसल, स्‍कैन एंड शेयर मॉडल के आधार पर देश में तैयार किए गए शीर्ष 10 सरकारी अस्‍पतालों की सूची जारी की गई. इसमें अकेल उत्‍तर प्रदेश के 9 अस्‍पताल शामिल हैं. वहीं, एक अस्‍पताल छत्‍तीसगढ़ का है. यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री व डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि मेहनत रंग लाने लगी है. विभाग के संयुक्‍त प्रयास से यह संभव हो सका है. डिप्‍टी सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को देश में नंबर वन बनाया है. 


पीपीपी मॉडल के आधार पर अस्‍पतालों की नींव रखी जा रही 
डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में लगातार सुधार आ रहा है. एक जिला-एक अस्पताल, योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. लोगों को उनके गृह जनपदों में ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. प्रदेश विकास के पथ पर दौड़ रहा है. यही कारण है कि देश-दुनिया के तमाम निवेशक यहां आ रहे हैं. पीपीपी मॉडल के आधार पर भी अस्पतालों की नींव रखी जा रही है. 


सूची में इन अस्‍पतालों ने बनाई जगह 
सूची में जिन शीर्ष 10 अस्‍पतालों को शामिल किया गया है, उनमें यूएचएम हॉस्पिटल (कानपुर नगर), कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय (कानपुर), एलबीआरएन हॉस्पिटल (लखनऊ), तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल (प्रयागराज), बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल (गोंडा), जिला पुरुष चिकित्सालय (आजमगढ़), जिला पुरुष चिकित्सालय (गोरखपुर), मोती लाल नेहरू डिवीजनल अस्पताल (प्रयागराज), बलरामपुर हॉस्पिटल (लखनऊ) शामिल हैं. सूची में छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स को भी स्थान मिला है. 


WATCH: होली की तैयारी में जोरों से जुटे कानपुर के रंग कारोबारी, जानें कैसे बनता है गुलाल