राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper Leak Case) में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को रामनगर के एक एनजीओ संचालक चंदन सिंह मनराल (Chandan Singh Manral) को गिरफ्तार किया है. आरोपी चंदन सिंह ने पेपर होने के एक दिन पहले अभ्यर्थियों को आंसर याद करवाने व धामपुर ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी. यह इस मामले की 21वीं गिरफ्तारी थी. इससे पहले 20 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंडिडेट्स को एक दिन पहले याद करवाए थे सवालों के जवाब
एसटीएफ की टीम संदिग्ध सेलेक्टेड कैंडिडेट्स से पूछताछ कर बयान दर्ज कर रही है. इसी क्रम में कुछ अभ्यर्थियों ने बड़ा खुलासा किया. अभ्यर्थियों ने बताया कि उनको रामनगर निवासी चंदन सिंह मनराल द्वारा परीक्षा से एक दिन पहले धामपुर ले जाया गया. वहां एक घर पर प्रश्न पत्र याद करवाया गया था. इसकी विवेचना की गई, तो सामने आया कि चंदन सिंह गिरफ्तार हो चुके आरोपियों के संपर्क में है. उसने कई लोगों को प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया है. जिसके बाद चंदन मनराल को पूछताछ के लिए स्पेशल टास्क फोर्स के कार्यालय लाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई. पूछताछ करने के बाद पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


यह भी पढ़ें- UKSSSC Paper Leak मामले के UP से जुड़ रहे तार, STF ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार


 


पकड़े गए कई आरोपियों से पिछले कुछ सालों से संपर्क में था चंदन 
जानकारी के मुताबिक, चंदन सिंह मनराल रामनगर के लखनपुर का रहने वाला है. चंदन करीब उम्र करीब 63 साल है. उसके पिता का नाम झगड़ सिंह मनराल है. चंदन मनराल से एसटीएफ कार्यालय में सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह अन्य आरोपियों से पिछले कुछ सालों से संपर्क में है. 2021 में आयोजित भर्ती परीक्षा में चंदन ने अपने क्षेत्र के कई लोगों से लाखों से रुपये लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया है. 


एसटीएफ को चंदन सिंह की करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली है. 
1. पीरुमदार में करीब 15 एकड़ जमीन 
2. रामनगर में करीब 10 बीघा खेती की भूमि 
3. मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में, जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड हैं. 
4. मनराल ट्रैवल्स एजेंसी, जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में एवं तीन बस पहाड़ में चलती हैं.
5. बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ है.
6. रामनगर, नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट हैं. 
7. आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते हैं. 


यह भी पढ़ें- Jokes: लूज मोशन से परेशान ट्रैफिक हवलदार को डॉक्टर ने इस चीज से परहेज की कही बात....