Home remedies for Blocked Nose: सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम होने की समस्या अक्सर सामने आती रहती है. जुकाम में नाक बंद हो जाने से तो और भी मुसीबत हो जाती है. नाक बंद की समस्या बहुत ज्यादा परेशान करती है. ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि सर्दी के मौसम में ठंड की वजह से वायरस और बैक्‍टीरिया ज्‍यादा अटैक करते हैं. जिसके कारण से नाक में भी संक्रमण हो जाता है. संक्रमित होने पर नाक के भीतर मौजूद मेम्ब्रेन में सूजन हो जाती है और इसी कारण से नाक बंद हो जाती है. जिन लोगों की इम्यून पावर कमजोर होती है उनको इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है. नाक बंद हो जाए तो इसका घरेलू उपाय भी है. घर में मौजूद प्याज से आप इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे खत्म होगी बंद नाक की परेशानी 
विंटर सीजन में कोल्ड होना आम बात है. ऐसे में प्‍याज का रस और उसके छिलके काफी फायदेमंद होते हैं.  बंद नाक से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप प्‍याज का इस तरह से इस्तेमाल करें. 


प्याज के छिलकों को सूंघें
जिन लोगों को सर्दियों में नाक के बंद होने की परेशानी रहती है तो उनको प्‍याज के छिलके को 4 से 5 मिनट तक सूंघना होगा. ऐसा करने से उन्‍हें फायदा मिलेगा. प्याज के  छिलकों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी बंद नाक को खोलने में मदद करते हैं. 


लाल प्याज का रस 
प्याज के छिलकों के लावा आप प्याज के रस का भी यूज कर सकते हैं.आपको लाल प्याज का रस निकालना होगा और इसकी कुछ बूंदे नाक में डालनी होगी. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको तुरंत ही फायदा मिल जाएगा. दिन में दो बारा इसको नाक में डालें. इससे भी बंद नाक की समस्या खत्‍म हो जाती है. 


Kiara Advani की तरह आप भी चाहती हैं ग्लोइंग स्किन, आज से ही इस समय पीना शुरू कर दें नारियल पानी


प्याज में होते हैं बहुत से गुण
बता दें कि प्याज में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो नाक के बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करते हैं. इसके इस्तेमाल से आपके नाक के भीतर मौजूद मेम्ब्रेन में सूजन कम होती है और बंद नाक से जल्दी से छुटकारा मिल जाता है.


Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zee upuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Watch: सर्दियों में जरूर करें इन 6 मसालों का सेवन, मौसमी बीमारियों से रहेंगे दूर



 


Intresting Fact: थाली में एक साथ क्यों नहीं परोसी जातीं तीन रोटियां, जानें धार्मिक मान्यताएं और क्या हो सकता है नुकसान