जय पाल/वाराणासी: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान का जायजा लेने वह बनारस के सिकरौल गांव पहुंची. जब वह घुम कर स्वच्छता का जायजा ले रहीं थीं, तो उन्हें एक गोबर का ढ़ेर दिखा. जिसके बाद वह महिला ने पास गई और गोबर का ढे़र हटवाने का आग्रह किया. तब महिला ने मंत्री से कुछ कहा, फिर स्मृति ईरानी खुद गोबर हटाने लगीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP MLC Election: सपा के सामने बड़ी चुनौती, महज दो सीटों के लिए खड़े हैं आधा दर्जन उम्मीदवार, अब क्या करेंगे अखिलेश यादव?


मंत्री ने पहले महिला से गोबर हटाने को कहा
दरअसल, जब मंत्री ने महिला से गोबर हटाने को कहा, तब उसने अपनी कुछ समस्या उन्हें बताई. जिसके बाद स्मृति ईरानी ने खुद ही गोबर हटाना शुरु कर दिया. फिर क्या था, वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी गोबर हटाने में उनकी मदद की. देखते ही देखते महीनों का जमा गोबर, मिनटों में साफ हो गया.


Kanpur Violence: कानपुर में दिखा पुलिस का खौफ, पोस्टर जारी होते ही खुद थाने पहुंचा उपद्रवी, किया सरेंडर


गोबर का ढ़ेर हटने के बाद महिला ने मंत्री का किया धन्यवाद
आपको बता दें कि महिला के घर में बेटी की शादी पड़ी हुई है लेकिन उसके घर के सामने गोबर का बड़ा ढेर लगा हुआ था. जिसको लेकर वो परेसान भी थी. वहीं, गोबर का ढे़र हट जाने के बाद महिला ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का धन्यवाद भी किया.


WATCH LIVE TV