बालों पर हाथ फेरते ही निकल गया दूल्हे का विग, गंजा देख भड़की दुल्हन ने लौटाई बारात, जानिए पूरा मामला
सात फेरों से पहले ही दुल्हन ने धोखेबाज दूल्हे को बैरंग वापस कर दिया. दूल्हे ने गंजे होने की बात दुल्हन से छुपाई थी. दुल्हन के साथ उसके होने वाले साथी द्वारा किए गए धोखे का पर्दाफाश जयमाल के वक्त हो गया. गंजा दूल्हा देखकर दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया.
ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: उन्नाव में सात जन्मों तक का साथ निभाने के लिए सात फेरे लेते इसके पहले ही दुल्हन ने धोखेबाज दूल्हे को बैरंग वापस कर दिया. दूल्हे ने गंजे होने की बात दुल्हन से छुपाई थी. दुल्हन के साथ उसके होने वाले साथी द्वारा किए गए धोखे का पर्दाफाश जयमाल के वक्त हो गया. गंजा दूल्हा देखकर दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया.
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के लखन कश्यप की पुत्री का विवाह थाना कल्याणपुर निवासी पंकज के साथ बीती रात 20 मई को स्थानीय गेस्ट हाउस से संपन्न हो रही थी. द्वारचार के बाद जयमाला कार्यक्रम की तैयारी के बाद दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर पहुंच गई. दोनों अपने अपने हाथों में माला लेकर एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे, तभी दूल्हे को चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ा. शादी समारोह में दूल्हा बेहोश होने की खबर से बराती व कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया.
दुल्हन के भाई नितिन विपिन ने आनन फानन दूल्हे को सोफा पर लेटाकर उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारना शुरू कर दिया और उसके बालों को सहलाने लगा. तभी अचानक दूल्हे की हेयर विग निकल कर नितिन के हाथ में आ गई. दूल्हे को गंजा देखकर कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया. शादी के जोड़े में स्टेज पर खड़ी दुल्हन निशा दूल्हे के सिर पर बाल न देखकर आवाक रह गई ,क्योंकि दिखाई के समय इसको दूल्हे के सिर पर बाल दिखाई दिए थे. दुल्हन ने माला को स्टेज पर फेककर नीचे उतर आई और अपने परिजनों से शादी न करने की बात कह दी. दुल्हन के पिता लखन कश्यप ने दूल्हा के पिता अशोक कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाकर शादी से इंकार कर बरातियों को बंधक बना लिया.
देर रात बवाल के बाद सुबह किसी ने पुलिस को बारातियों द्वारा बंधक होने की सूचना दी. सूचना पर परियर चौकी इंचार्ज गेस्ट हाउस जा पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया लेकिन कन्या पक्ष शादी करने को तैयार नही हुआ. जिसके बाद दूल्हा बिना जयमाला फेरों के बारात लेकर वापस लौट गया. इस बारे में कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
WATCH LIVE TV