अखिलेश जी आजम का नाम लेकर आम जनमानस का ध्यान भटकाना चाहते हैं: मंत्री दानिश अंसारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है, मुद्दा भले ही बदल गया हो. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा हो या आजम खान की सपा से नाराजगी की चर्चा, बयानों के तीर लगाता चल रहे हैं.
उन्नाव: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है, मुद्दा भले ही बदल गया हो. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा हो या आजम खान की सपा से नाराजगी की चर्चा, बयानों के तीर लगातार चल रहे हैं. आजम खान के मुद्दे पर योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्नाव दौरे पर आए राज्यमंत्री ने कहा ''अखिलेश जी आजम का नाम लेकर आम जनता का ध्यान भटका रहे हैं."
गहरी नींद में सो रहे थे पुलिसकर्मी, हथकड़ी से हाथ निकालकर कैदी फरार
उन्नाव दौरे पर आए थे मंत्री
दरअसल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उन्नाव के दौरे पर आए थे. उनके साथ अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी भी मौजूद थे. मीडियो से बातचीत करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण व हज राज्य मंत्री ने तमाम सियासी मुद्दों पर विपक्ष को जमकर घेरा. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि "सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में हुई हैं." उनके इस आरोप पर दानिश अंसारी ने जवाब दिया, उन्होंने कहा "सपा के शासन में यूपी में गुंडों का राज था. यूपी की कानून व्यवस्था का मॉडल अन्य प्रदेश भी फॉलो कर रहे हैं."
इस्तीफों की झड़ी के बीच कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ा साथ! काफी समय से नाराज
यूपी में गुंडे अब घर में दुबक चुके हैं: दानिश अंसारी
वहीं, सपा में चल रही अंदरूनी कलह और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की समाजवादी पार्टी से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा "अखिलेश जी आजम का नाम लेकर आम जनमानस का ध्यान भटकाना चाहते हैं. भाजपा विकास के मुद्दे पर बात करती हैं, विकास करती है. भाजपा जनता की सेवा के और हित के लिए काम कर रही हैं. यूपी कानून व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए एक मिसाल बनकर उभरा है. यूपी में गुंडे अब घर में दुबक चुके हैं, कानून उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रहा है''.
सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान
दरअसल, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल आजम खान तकरीबन 27 माह से सीतापुर जेल में बंद है. उनकी जमानत काफी मामलों में हो चुकी है, लेकिन शत्रु संपत्ति पर कब्जे को लेकर सुनवाई होनी है. उनकी नाराजगी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि "जब आजम खान जेल से छूटकर आ जाएंगे तभी मुलाकात होगी. आजम खान को भाजपा की ओर से साजिशन फंसाया गया है. इसी के चलते वह जेल भेजे गए हैं, लेकिन इस समस्या के समय में भी समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ में है, सभी नेता और कार्यकर्ता आजम खान की पैरवी में लगे हुए हैं. इस बीच आजम की नाराजगी को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू है.
WATCH LIVE TV