UP 10th Result 2022 DECLARED: कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर, लड़कियों में मुरादाबाद की संस्कृति और किरन अव्वल, ये रही टॉप टेन की लिस्ट
UP 10th Result 2022 DECLARED: मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला..... दूसरा स्थान दोनों बालिकाओं को 600 में से 585 नंबर प्राप्त हुए.
UP Board Topeer List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के 10वीं के परिक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, परीक्षा में कानपुर के प्रिंस पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresult.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे.
कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर (97.67)
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा दूसरे टॉपर (97.50)
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला. दूसरा स्थान दोनों बालिकाओं को 600 में से पांच सौ पचासी नंबर प्राप्त हुए. संस्कृति ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाब बारी मुरादाबाद की छात्रा है किरण कुशवाहा शिवाजी इंटर कॉलेज आरा कानपुर नगर की छात्रा है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.
2.'यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022' या 'यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
3.स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
4.अब आपका उत्तर प्रदेश बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
Watch live TV