UP NEWS: 5वीं पास ऑटो रिक्शा चालक ने बना दी LPG से चलने वाली बाइक, टॉफी से भी सस्ता है 1 KM का एवरेज
Bundelkhand News: एक किलो गैस में उनकी बाइक से 110 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. दिनेश ने बताया कि गाड़ी में गैस का रिसाव नहीं होता है. इसके लिए किट का इस्तेमाल किया गया है.
जितेन्द्र सोनी/जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का बेटा ने ऐसा काम किया है, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. जेब पर भारी पड़ रहे पेट्रोल की कीमतों से निजात पाने के लिए पांचवी पास युवक ने एक नया करनामा किया है. यहां के कैथवा गांव का रहने वाला युवक पेट्रोल से चलने वाली बाइक में बदलाव कर उसे घरेलू गैस से चलने वाली बाइक के रुप में तैयार कर दिया है. युवक के मुताबिक यह बाइक 1 किलो गैस में 110 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. उसके इस तकनीकी की खोजबीन से दोस्त और परिवार के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
कैथवा गांव के रहने वाले दिनेश ने घरेलू गैस से चलने वाली बाइक को तैयार किया है. उसके दिमाग में यह आइडिया तब आया, जब देश में पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस महंगाई के दौर में गाड़ी का एवरेज एक बड़ी समस्या बन गई है, लेकिन दिनेश ने इस समस्या का समाधान खोज निकाला है. गैस से चलने वाली बाइक तैयार की है.
UP NEWS: मदरसे की तिरंगा रैली में बच्चों ने लगाये 'पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे', वीडियो हुआ वायरल
क्या है खासियत
छोटे से गांव के रहने वाले दिनेश पहले दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलाया करते थे. इसके बाद वह अपने घर वापस लौट आए. जहां पर उन्होंने लंबे समय की खोजबीन के बाद गैस से चलने वाली बाइक का आइडिया आया. उन्होंने बताया कि जब थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर गैस से चल सकते हैं तो टू व्हीलर क्यों नहीं चल सकता. इसी बात को दिमाग में रखते हुए उन्होंने गाड़ी के इंजन के कार्बोरेटर में थोड़ा सा बदलाव किया और उसे गैस से चलने लायक बनाया. उनका यह प्रयोग सफल रहा.
एक किलो गैस में उनकी बाइक से 110 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. दिनेश ने बताया कि गाड़ी में गैस का रिसाव नहीं होता है. इसके लिए किट का इस्तेमाल किया गया है. अमूमन यह किट बाजारों में नहीं मिलती है, लेकिन तलाश के बाद इसे बाहर से मंगवाया गया. गाड़ी में कुछ बदलाव कर उसे पेट्रोल की जगह गैस से चलाने के लिए तैयार कर दिया है.
VIRL VIDEO: खेसारी लाल यादव-शिल्पी राघवानी के Bhojpuri Song पर पिंक साड़ी में देसी गर्ल ने किया धांसू डांस