ललितपुर: उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात और रविवार को दो दर्दनाक हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हो गई. ललितपुर जिले में  जहां मजदूरों को ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 4 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं. वहीं, शनिवार देर रात अलीगढ़ जिले में एक अज्ञात वाहन ने राहगीरों को रौंद दिया. जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ललितपुर में हुए दर्दनाक हादसे में बताया जा रहा है  कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर ग्रामीण मजदूरी के लिये जा रहे थे, तभी तालबेहट कोतवाली अंतर्गत NH 44 पर बम्होरी सर  ग्राम के पास गलत साइड से ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे पर पहुंच गया. जहां सामने से आ रहे एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गये. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 4 मजदूरों की मौत हो गयी. साथ ही के दर्जन से अधिक ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गये.  


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा CHC तालबेहट में भर्ती कराया, जहां से गम्भीर हालत को देखते हुये 9 घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. 


वहीं, अलीगढ़ में अतरौली इलाके के अवन्तीबाई चौराहे के निकट उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब इलाके के कस्बा के मोहल्ला सरायवली में गमी शामिल होकर महिलाएं अन्य लोगों के साथ वापस दिल्ली जा रही थीं. मृतका आपस मे मां-बेटी बताई गईं हैं. एक अज्ञात वाहन जो कि मैक्स बताया गया है ने 3 महिलाओं को रौंद दिया. इस घटना में माँ-बेटी समेत तीनों घायल महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.