यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक शिक्षक व प्रधानाचार्य भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
प्रिंसिपल पद पर 390 पदों के सापेक्ष 1722 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं सहायक अध्यापक पद के 1504 पदों के सापेक्ष 45 हजार 257 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.
मो.गुफरान/प्रयागराज: प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाइस्कूलों में प्रिंसिपल व शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी हो गया है. प्रिंसिपल पद पर 390 पदों के सापेक्ष 1722 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं सहायक अध्यापक पद के 1504 पदों के सापेक्ष 45 हजार 257 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.
सफल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट updeled.gov.in पर देख सकतें हैं. बता दें, मेरिट के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग के बाद चयन होगा. यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकरण, जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पदों के लिए 17 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. बता दें, पहले परीक्षा परिणाम 12 नवंबर को घोषित होना था लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका था.
सीडीएस परीक्षा में मुन्नाभाई स्टाइल में नकल करा था छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया में सहायक अध्यापकों के कुल 1504 और प्रधानाध्यापकों के कुल 390 पदों पर भर्ती होनी है. प्राधिकरण द्वारा 17 अक्टूबर को आयोजित लिखित परीक्षा में 2 लाख 72 हजार 380 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
WATCH LIVE TV