UP Aided School Recruitment 2022: 10 साल बाद माध्यमिक स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की होगी भर्ती, जानिए कब?
UP Aided School Recruitment 2022: शिक्षा विभाग में 10 साल बाद माध्यमिक स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती होगी, जानिए पूरा मामला...
लखनऊ: शिक्षा विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही माध्यमिक विद्यालयों में आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती की जाएगी. बता दें कि एडेड माध्यमिक स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारियों की ये भर्ती दस साल बाद की जा रही है. जानकारी के मुताबिक साल 2012 से एडेड स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगी हुई थी. अब कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती को लेकर ऐलान किया है.
आवेदन करने के लिए होनी जाहिए ये योग्यता
आपको बता दें कि आवेदन के लिए योग्यता भी निर्धारित की गई हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इंटरमीडिएट पास हो. इसके अलावा आयु 40 साल से कम हो. योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. चयनित होने पर 13,072 रुपये का मानदेय दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने नए सिरे से रिक्त पदों का निर्धारण करेगा. बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश में लगभग 4500 सहायता प्राप्त स्कूल हैं.
लगभग 45,000 से अधिक पद हैं रिक्त
आपको बता दें कि पहले हाईस्कूल में 10 और इंटरमीडिएट में 14 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखे जाते थे. काफी लंबे समय से भर्ती न होने की वजह से लगभग 45,000 से अधिक पद बताए जा रहे हैं. बता दें कि कि अभी हुए ऐलान के मुकाबिक छात्रों की संख्या के आधार पर ही पदों का निर्धारण होगा. साथ ही भर्ती भी की जाएंगी.
सीएचएसएल के इन पदों पर आवेदन इस दिन
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से शुरू हो सकता है. आयोग की तरफ से 6 जुलाई को जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक अभ्यर्थियों से 4 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर आधारित टियर वन परीक्षा फरवरी अथवा मार्च 2023 में होगी.
WATCH LIVE TV