UP Schools: भारी बारिश के चलते UP के सभी स्कूल और कॉलेज 17 और 18 सितंबर को रहेंगे बंद
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते सभी स्कूल और कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को 17 व 18 सितम्बर, 2021 को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा.
लखनऊ: प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते सभी स्कूल और कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को 17 व 18 सितम्बर, 2021 को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने और वरिष्ठ अधिकारीगण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखने के निर्देश दिए.
लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाले और ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. खुले सीवर व बिजली के तार खंभों से बचकर रहें. साथ ही किसी भी तरह की समस्या जलभराव पेड़ गिरने पर नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 6389300137/6389300138/6389300139 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
वहीं, इसके अलावा कन्नौज भारी बारिश के कारण जिले में 17-18 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का बीएसए केके ओझा ने आदेश जारी किया है.
WATCH LIVE TV