मनीष कुमार गुप्ता/आगरा: ताजनगरी आगरा में आशनाई का एक अजब गजब मामला सामने आया है. रिटायर्ड दारोगा जी अपनी आशनाई के चक्कर में खुद ही घनचक्कर बन गए. जब तक उन्हें होश आता, तब तक वे अपने गांव की जमीन और करोड़ों की कीमत का मकान हाथ से धो बैठे.अब दरोगा की जवान माशूका को सबक सिखाने के लिए उनकी पत्नी दो दो हाथ कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जवान किरायेदार को दिल दे बैठे दारोगा जी 
मामला ताजनगरी आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र का है. एटा निवासी एक दारोगा का मकान इसी क्षेत्र में है. दरोगा के मकान में एक तीखे नयन नक्श वाली युवती किरायेदार बन कर रहने आई थी. दारोगा जी भले ही बुढ़ापे की उम्र में पहुंच गए हो, मगर उनका दिल जवान किरायेदार को देखकर धड़क ही उठा. जब आंखे चार हुईं तो दारोगा जी अपना दिल माशूका के सामने हार बैठे. 


माशूका को दे बैठे करोड़ों की संपत्ति
कहावत है कि 'बुझता दीया और बुढ़ापे की मोहब्बत फड़फड़ाती बहुत है'. कुछ ऐसा ही दारोगा जी के साथ भी हुआ. युवती के जाल में फंसे रिटायर्ड दारोगा ने पहले तो गांव की जमीन युवती के नाम कर दी. उसके बाद करोड़ों की कीमत का मकान भी चंद हजार रुपयों में माशूका के नाम कर दिया.


पत्नी ने किया तांडव
ईधर दारोगा जी की पत्नी को जैसे ही दरोगा जी की करतूत के बारे में पता चला, वैसे ही उनकी पत्नी ने रौद्र रूप धारण कर लिया. दावा किया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस की मदद से दारोगा जी की पत्नी माशूका द्वारा हथियाए गए मकान में ताला तोड़ कर घुस गई और माशूका का सामान बाहर फेंक दिया.बुढ़ापे में हनी ट्रेप में फंसे हुए दारोगा जिनकी आशनाई की इलाके में जोरों पर चर्चा का बाजार गरम है. हांलाकि थाना एत्माउद्दौला इंस्पेक्टर इस मामले में किसी पर भी एफआईआर दर्ज होने से इनकार कर रहे हैं.