2017 में सवार हुआ था हाथी तो वजन से साइकिल हो गई थी पंचर, कभी सत्ता में नहीं आएगी जिन्नावादी पार्टी-निरहुआ
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि जहां खिली कमल खिली, देश उकरे हाथ में दिया जाए जो देश चला सके. उसके हाथ में देश कभी ने दें जो नेता का विरोध करें और देश न चला पाएं....
आलोक त्रिपाठी/गाजीपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरण का मतदान पूरा हो चुका है. सातवें चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक कमान संभाले हुए हैं. इसी क्रम में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर लोगों से वोट की अपील की.
गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा के टाऊन नेशनल इंटर कॉलेज में जनसभा के दौरान भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ मंच पर भगवा गाने को लेकर थिरकते नजर आए. निरहुआ, बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी सुभाष पासी के सहयोग में लोगों से वोट मांग रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी को बीएसपी का समर्थन मिला हुआ है. निरहुआ के अनुसार हाथी उनके(BJP के साथ है).
मेरठ: सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, तीन बोगियां जलकर खाक, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी
2017 में साइकिल हो गई थी पंचर
भोजपुरी स्टार ने साल 2017 के गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल उसी वक्त पंचर हो गई थी, जब राजनीतिक गठबंधन कर साइकिल पर हाथी सवार हो गया था. साइकिल-हाथी का वजन उठाने में असमर्थ हो गया और इस बार तो पूरी तरह से उसका टायर Worst हो जाएगा.
समाजवादी पार्टी है जिन्नावादी पार्टी-निरहुआ
निरहुआ ने कहा कि हर तरफ कमल का वर्चस्व दिखाई दे रहा है.निरहुआ यहीं नहीं रुके उन्होंने अखिलेश यादव पर सियासी तंज करते हुए कहा कि अखिलेश वैक्सीन का ही विरोध करने लगे थे. उन्होंने लोगों से यहां तक कहा कि वैक्सीन बीजेपी की है और लोग उसे ना लगवाएं. क्या अखिलेश यादव गरीब लोगों के कोरोना के कारण होने वाली मौत की जिम्मेदारी लेंगे? निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव जो भी कहते हैं वह गलत ही कहते हैं. अखिलेश मंदिर निर्माण के नाम पर कहते हैं कि बीजेपी के लोग चंदाजीवी हैं.भोजपुरी स्टार निरहूआ ने समाजवादी पार्टी को जिन्नावादी पार्टी करार दिया.
ओमप्रकाश राजभर बिन पेंदी के लोटा
वहीं निरहुआ ने ओमप्रकाश राजभर पर सियासी तंज करते हुए कहा कि वो बिन पेंदी के लोटा हैं. वह कब किस तरफ होंगे यह नहीं कहा जा सकता. ओमप्रकाश राजभर पूरी तरीके से परिवारवाद की राजनीति करते हैं जबकि बीजेपी में ऐसा कतई नहीं होता. निरहुआ ने यह भी कहा कि अंत में वह (ओपी राजभर)हारने के बाद बीजेपी में ही वापस आएंगे.
कभी सत्ता में नहीं आएगी सपा
सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कभी सत्ता में नहीं आएंगे, उनके बीच में हार की बौखलाहट है. योगी सरकार में रोजगार आ रहा है. जनता जागरूक हो गई है. बीजेपी की प्रचंड जीत होगी.बीजेपी में कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है. यहां परिवारवाद नहीं चलता है. बीजेपी 22 में ही नही साल 2027 में भी आएगी.
जहां खिलेगा कमल खिलेगा
जहां खिली कमल खिली, देश उकरे हाथ में दिया जाए जो देश चला सके. उसके हाथ में देश कभी ने दें जो नेता का विरोध करें और देश न चला पाएं.
यूपी-उत्तराखंड हलचल: आखिरी चरण के महासंग्राम के लिए आज थमेगा प्रचार का शोर, इन खबरों पर भी रहेगी नजर
मेगा रोड शो के बाद चाय की चुस्की के साथ उतारी थकान, आधी रात कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी
WATCH LIVE TV