जब चुनाव का माहौल होता है तो हर कोई जानना चाहता है कि इन चुनावों में कौन बाजी मारने वाला है. चाहे देश की लोकसभा को चुनने वाले आम चुनाव हों, या फिर किसी राज्य की विधान सभा के चुनाव हों हर किसी की रुचि इनको जीतने वाली पार्टी का नाम जानने में रहती है. इस बार भी देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों में ऐसा ही कौतूहल भरा माहौल है. तो उनके इस कौतूहल को शांत करने ज़ी मीडिया भारतीय चुनावी इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल लेकर आ चुका है. आज से जी मीडिया के चैनल्स 'जी न्यूज', 'जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड', 'जी सलाम' आदि पर इसका प्रसारण होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपिनियन पोल में क्या-क्या
ये देश का अब तक का सबसे बड़ा चुनाव सर्वे है, जिसे डिजाइन बॉक्स्ड नाम की कंपनी ने जी मीडिया के साथ मिलकर अंजाम दिया है. इसमें एक-एक सीट का विस्तृत और गहराई से सर्वे किया गया है. जी मीडिया आपको ओवरऑल अनुमान नहीं देगा, बल्कि हरेक सीट के बारे में बताया जाएगा कि कौन सी पार्टी कहां से लीड ले रही है. आपके मन में चुनाव को लेकर उमड़ घुमड़ रहे हरेक प्रश्न का समाधान इसमें है. किसकी सरकार बन सकती है? किसे कितना वोट शेयर मिल सकता है? सीएम पद के लिए लोगों की कौन पहली, दूसरी और तीसरी पसंद है? पीएम के लिए कौन पहली, दूसरी और तीसरी पसंद है? इस चुनाव में बड़े मुद्दे क्या हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस सर्वे में मिलेंगे. अलग-अलग सीटों के खास मुद्दे भी इस सर्वे में हम आपको बताएंगे. 


चुनावी इतिहास का सबसे बड़ा सैंपल साइज 
ये सर्वे सबसे विश्वनीय होगा क्योंकि न सिर्फ इसका सैंपल साइज अब तक के हुए किसी भी सर्वे से  सबसे बड़ा है बल्कि इसमें गलती न हो इसलिए सैंपल के चुनाव और सर्वे के सटीक होने के दिशा में कई तरह के चेक एंड बैलेंस रखे गए हैं. इससे पहले के चुनावी सर्वे और ओपिनियल पोल्स करने वाले मीडिया घराने और एजेंसियां इस सर्वे का सैंपल साइज इतना छोटा रखती थीं कि ज्यादातर ओपिनियन पोल्स वास्तविक चुनाव परिणामों से काफी अलग तस्वीर दिखाते हुए गलत साबित होते रहे हैं. इसी के दृष्टिगत हमने सैंपल साइज को पिछले पोल्स की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ा दिया है और इसके सटीक होने चांस भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. इसके अभूतपूर्व सैंपल साइज की वजह से ही हम इसे अब तक का सबसे बड़ा ओपिनयन पोल कह रहे हैं.


कब होगा प्रसारण
अब आप जान लीजिए कि आप कब-कब इस सर्वे को जी मीडिया के टीवी चैनल्स 'जी न्यूज', 'जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड', 'जी सलाम' आदि पर देख सकते हैं. आज 17 जनवरी काे हम उत्तराखंड चुनाव का विश्लेषण प्रस्तुत करेंगे, जिसमें हम उत्तराखंड की सभी  सीटों  का चुनावी परिदृश्य सामने रखेंगे. इसे आप 'जी न्यूज', 'जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड', 'जी सलाम' पर शाम 7.00 बजे से  9.30 बजे तक देख सकते हैं. 18 जनवरी को इसी टाइम स्लॉट पर उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के सर्वे की और ज्यादा गहरी तस्वीर, यानि एक एक सीट की स्थिति 'जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड' चैनल पर दिखाई जाएगी. 
19 तारीख से आएगी सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की बारी. यूपी के चुनावी सर्वे को दिखाने 19 जनवरी को शाम 5.00 बजे से 9.30 तक एक मेगा शो  'जी न्यूज', 'जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड' , 'जी सलाम'  तीनाें चैनल्स पर चलेगा, जिसमें  हम पूरे प्रदेश का व्यापक सर्वे आपके सामने रखेंगे. वोट शेयर, जातिगत गणित, मुद्दों, प्रत्याशियों पर लोगों की पसंद आदि सभी महत्वपूर्ण चुनावी एलीमेंट्स को आपके सामने रखते हुए इस दिन हम बताएंगे कि देश के इस सबसे बड़े राज्य में आखिर किसकी सरकार बनने वाली है.    
इसके बाद 20 से 24 जनवरी तक यूपी के राजनीतिक अंचल यानि वेस्ट यूपी, मध्य और बृज क्षेत्र, रुहेलखंड, अवध,  पूर्वांचल और बुंदेलखंड की एक-एक सीट का विश्लेषण हम आपके सामने रखेंगे. रोज इस विश्लेषण का प्रसारण  'जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड' चैनल पर शाम 6.00 बजे से 9.00 बजे तक होगा. प्रतिदिन यूपी के अलग-अलग अंचलों की 50 से लेकर 80 तक सीटों की तस्वीर हम स्पष्ट करेंगे. हरेक सीट के पृथक सर्वे के कारण दर्शकों में इस सर्वे के प्रति रुझान बहुत ज्यादा बढ़ गया है. 
 
जनता की राय ने ही दिखाई राह
इस ओपिनियन पोल का सैंपल साइज अभूतपूर्व तरीके से बढ़ाने का निर्णय भी हमने जनता की राय के आधार पर लिया है. इसके लिए पिछले कई दिनों से ज़ी मीडिया की ओर से एक मुहिम चलाई गई, जिसमें हमने 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों से पूछा गया कि ज्यादातर ओपिनियन पोल आखिर फेल क्यों होते हैं? इनमें से अधिकतर ने ओपिनियन पोल्स के गलत होने का कारण कम लोगों की राय लेना, यानि कि सर्वे का सैंपल साइज काफी छोटा रखना बताया. उत्तर प्रदेश के तो 45% लोगों का मानना रहा कि ओपिनियन पोल्स अपने छोटे सैंपल साइज की वजह से ही फेल होते हैं. चूंकि जी मीडिया ग्रुप के लिए सदैव से जनता की राय सर्वोपरि रही है, तो हमने आप लोगों की सलाह का सम्मान करते हुए ही इस बार सैंपल सर्वे साइज को इतना बड़ा कर दिया है, कि इसे आसानी से देश के चुनावी इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल कहा जा सकता है.


WATCH LIVE TV