UP Board 10th 12th Result 2022: आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP) का बोर्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम को upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के मुताबिक, हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा, जबकि, इंटरमीडिएट का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresult.nic.in पर  परिणाम देख सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएमएसपी की इन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट 
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.upmsp.edu.in


UP Board Result: खत्म हुआ इंतजार, कल जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट


ऐसे चेक करें रिजल्ट 
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.
2.'यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022' या 'यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
3.स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
4.अब आपका उत्तर प्रदेश बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.


परीक्षा से जुड़े प्रमुख तथ्य 


 


हाईस्कूल और इंटर मीडिएट में कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 47,75,749 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 27,81,654 परीक्षार्थियों में से 25,25,007 परीक्षा में शामिल हुए. हाईस्कूल में कुल 2 लाख 56 हजार 647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इंटरमीडिएट में कुल पंजीकृत 24,11,035 परीक्षार्थियों में से 22,50,742 ने दी परीक्षा. इंटरमीडिएट में 1 लाख 60 हजार 293 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.   उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से 7 मई के बीच सम्पन्न कराया गया. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 18 जून के बड़े समाचार


 


WATCH LIVE TV