लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं के एडमिट कार्ड सोमवार से मिलना शुरू हो जाएंगे. बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होनी वाली है. इसके लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ तैयारियां की जा रही हैं. यह परीक्षा सही तरीके से हो इसके लिए बोर्ड से कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे. साथ ही इस बार परीक्षा केंद्रों पर डबल लॉक में प्रश्न पत्र रखा जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 यात्रीगण ध्यान दें: अगले हफ्ते से जनरल टिकट पर आसानी से कर सकेंगे सफर, कम रहेगा किराया!


डबल लॉक में रखा जाएगा पेपर
कई बार बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं. ऐसे में पेपर लीक न हो इसके लिए पहली व्यवस्था बदलते हुए एग्जाम पेपर को दो ताले के अंदर रखा जाएगा. इसमें एक ताले की चाभी केंद्र व्यवस्थारक के पास रहेगी और दूसरी चाबी विशेष पर्यवेक्षक के पास रहेगी. ऐसे में जब दोनों लोग इकठ्ठा होंगे, तभी पेपर खोले जा सकेंगे. 


परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की हो रही तैयारी
बता दें, परीक्षा को सही तरह से संपन्न कराने के लिए जिले को 8 जोन और 23 सेक्टर में बांटा गया है. जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है. बोर्ड परीक्षा के लिए सभी 111 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है. इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील शील परीक्षा केंद्रों पर अधिक बलों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ 6 सचल दल भी परीक्षा के दौरान निरीकक्षण करेंगे.  


कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
एग्जाम को बिना नकल कराने के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इससे एग्जाम के दौरान सभी बच्चों पर निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए कई सारे टीचर और प्रभारी के नाम भी चुने गए हैं.  


ऐसे मिलेंगे एडमिट कार्ड
आपको बता दें,  58 केंद्रों पर इसबार 37,520 छात्र परीक्षा देंगे. इसमें 10वीं में 20,511 और 12वीं में 17,009 छात्र हैं. स्टूडेंट्स स्कूल के अलावा ऑनलाइन भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  छात्र upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 


WATCH LIVE TV