UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के क्या मायने होते हैं, इसका जवाब हर वो स्टूडेट दे सकता है जो इसमें शामिल हुआ हो. बोर्ड परीक्षा को भविष्य के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है, इसीलिए बच्चे मन लगाकर इसकी तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ इसे भी हल्के में लेकर परीक्षा देने पहुंच जाते हैं, वहां या तो इधर-उधर बगलें झांकते हैं या फिर कॉपी में सवाल के जवाब की जगह खुद के जज्बात लिख आते हैं. बच्चे के एक ऐसे ही जवाब को पढ़कर मास्टर साहब की हंसी तो छूटी ही, इंटरनेट पर भी यह खूब वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक हो रही हैं, आगरा जिले में भी मास्टर साहब इसी काम में लगे हुए हैं, लेकिन कॉपी चेक करने के दौरान छात्र के लिखे एक जवाब को पढ़कर मास्टर साहब भी लोटपोट हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक छात्र ने बायोलॉजी की कॉपी में सवालों के जवाब तो दिए ही साथ जिसका जवाब नहीं पता था, उसकी जगह 'रामकथा' लिखना शुरू कर दिया.


'भगवान राम और हनुमान जी के बारे में लिखा'
परीक्षार्थी ने जीव कॉपी में लिखा, "भगवान राम को तो मैंने नहीं देखा, लेकिन फिर भी वह सभी के दिलों में राज करते हैं. अगर मानो तो वो एक भगवान हैं, न मानो तो इंसान हैं. भगवान रामजी ने जो पुल बनाया था वह पानी के ऊपर तैरता है. जो पानी में पत्थर है और उस पर जय श्रीराम लिखा है.'' इसके अलावा उसने भगवान हनुमान के बार में भी लिखा, "भगवान हनुमानजी कभी नहीं हारे. लव-कुश ने उन्हें बांधा जरूर था, लेकिन वह चाहते तो छुड़ा लेते लेकिन हनुमानजी को पथा था कि वह श्रीराम जी के बेचे हैं."  परीक्षार्थी के इस जवाब को लेकर पढ़कर टीचर ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए.