लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) तैयारियों में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने किसानों को साधने के लिए कई बड़े वादे किए. वहीं, इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम सभी लोग गेंहूं और चावल लेकर अन्न संकल्प ले रहे हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया, उन्हें हम हराएंगे और हटाएंगे. समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जल्द आएगा, जिसमें किसान के अन्न संकल्प के साथ हम घोषणापत्र में शामिल करेंगे.  


अखिलेश ने कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी तय किया जाएगा. और सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा ब्याज मुक्त लोन और बीमा की भी व्यवस्था करेंगे. वहीं, गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिनों के भीतर किया जाएगा. अखिलेश ने साथ ही वादा किया कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदमें लगाए गए हैं, समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर किसानों के सभी मुक़दमे वापस लिए  जाएंगे. और किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवज़ा देंगे.


बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री आचार संहिता का जगह जगह उल्लंघन कर रहे हैं. जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. चुनाव आयोग सख़्ती से नियमों का पालन करने का आदेश दे. अखिलेश यादव ने हाथ में अनाज लेकर संकल्प लिया कि 'हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया उनको हटाएंगे, हराएंगे. यह हमारा अन्न संकल्प है. जय जवान, जय किसान.' 


सीएम योगी ने अखिलेश के 'अन्न संकल्प' पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा, दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ थामने वाले लोग आज 'अन्न' को हाथ में लेकर अन्नदाता के हितचिंतक होने का स्वांग कर रहे हैं. प्रदेश जानता है कि प्रतिकूल मौसम से अधिक इनके शासनकाल में हुए दंगों ने ही किसानों को हानि पहुंचाई है. ये तो सिर्फ 'जिन्ना प्रेमी' हैं.'



वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से जब 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी पुनः प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी तो वह फिर से पेशेवर गुंडों व अपराधियों पर वैसे ही टूटेगी, जैसे पहले इन्हें बिल के अंदर घुसाया था.'


WATCH LIVE TV