UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर में AIMIM नेता, पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह
मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष और पार्टी के 23 कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करके जनसभा करने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य में कई जगह से इसके उल्लंघन करने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है. जहां पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम ) नेता, पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज की क्या होंगी बड़ी खबरें? जिन पर बनी रहेगी नजर, फटाफट डालें नजर
जिला अध्यक्ष और पार्टी के 23 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
यूपी के मुजफ्फरनगर में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष और पार्टी के 23 कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करके जनसभा करने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है.
जनसभा आयोजित करने का आरोप
थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पुलिस थानांतर्गत इन्नियाजुपुरा गांव में जनसभा आयोजित करने के आरोप में पार्टी के जिला अध्यक्ष इंतजार और 23 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इंतजार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने किसी जनसभा का आयोजन नहीं किया था, पार्टी कार्यकर्ता राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लिए इकट्ठा हुए थे.
WATCH LIVE TV