UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी दल अपने-अपने हिसाब से जिताऊ प्रत्याशियों को मैदान में उतारने में लगे हैं. वहीं, कुछ पार्टियां ऐसी भी हैं, जो उम्मीदवारों को आपराधिक इतिहास को नजरअंदाज करते हुए उन्हें टिकट दे रही हैं. हाल ही में समाजवादी पार्टी के लिए यह बात उठ रही थी कि आजम खान, नाहिद हसन जैसे लोगों को टिकट दिया गया है, जिनपर कई केस दर्ज हैं. वहीं, अब कांग्रेस भी कुछ ऐसा ही कर रही है. दरअसल, कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो एक हिस्ट्रीशीटर तो रहा ही है, साथ ही 50 हजार का इनामी भी रहा है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरेंद्र कालिया को बनाया प्रत्याशी
हरदोई की 8 सीटों में से 5 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं, 3 सीटों पर अभी शायद विचार चल रहा है. बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस ने बालामऊ सीट का प्रत्याशी हिस्ट्रीशीटर रहे सुरेंद्र कुमार उर्फ सुरेंद्र कालिया को बनाया है. 


लखनऊ पुलिस ने किया था कालिया को गिरफ्तार
यूपी में हो रहे अपराधों के खिलाफ प्रियंका गांधी हमेशा आवाज उठाती नजर आती हैं. लेकिन, इस बार कांग्रेस महासचिव ने टिकट बंटवारे के लिए ऐसा उम्मीदवार चुना है कि राजनीतिक गलियारों में भी इसे लेकर हलचल मच गई है. बीते सितंबर में ही लखनऊ पुलिस ने कोलकाता से सुरेंद्र कालिया को गिरफ्तार किया था. 


माफिया धनंजय सिंह को फंसाने की कोशिश में आया था सुर्खियों में 
गौरतलब है कि सुरेंद्र कालिया लखनऊ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. हाल ही में माफिया अभय सिंह के इशारे पर उसने खुद पर गोली चलवाई थी और धनंजय सिंह को फंसाने की कोशिश की थी. यह मामचा सुर्खियों में भी आया था. जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र कालिया जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है और पहले जन अधिकार मंच की ओऱ से बालामऊ विधानसभा से चुनाव भी खड़ा भी हो चुका है, लेकिन उस समय उसे हार का सामना करना पड़ा था.


परिवार को लेकर फरार हो गया था सुरेंद्र
इसके अलावा भी सुरेंद्र कालिया का लंबा आपराधिक इतिहास है. साल 2020 के 13 जुलाई को लखनऊ के आलमबाग थाने में सुरेंद्र कालिया ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था. मामले की जांच हुई, तो मालूम हुआ कि सुरेंद्र कालिया ने पूर्व विधायक और माफिया अभय सिंह के इशारे पर धनंजय सिंह को फंसाने की कोशिश की थी. इसके लिए सुरेंद्र ने खुद को ही गोली मार ली थी. मामला सामने आने के बाद से ही सुरेंद्र कालिया परिवार को लेकर भाग गया था.


WATCH LIVE TV