ऐतिहासिक विजय की वजह! बीजेपी की प्रचंड जीत में इन 10 मुद्दों का बड़ा रोल, इसलिए मिला जनता का प्यार
UP Chunav Results 2022: आज बात करते हैं उन कुछ मुद्दों की, जिनकी वजह से मुख्यमंत्री की कु्रसी पर फिर से सीएम योगी बैठेंगे. वह मुद्दे, जिनकी वजह से भाजपा को जनता का प्यार मिला और बीजेपी लोगों का भरोसा जीत पाई...
BJP in UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद यह तय हो गया है कि राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनने वाली है. इसको लेकर सूबे के कोने-कोने में जश्न भी मनाया जा रहा है. हालांकि, यह बात देखी जा सकती है कि 2017 वाली प्रचंड जीत से यह वाली जीत थोड़ी हल्की है, लेकिन प्रदेश की जनता ने सीएम योगी पर भरोसा दिखाकर यह बता दिया है कि अगले 5 साल यूपी को संभालने के लिए उन्हें किसकी जरूरत है.
यह भी पढ़ें: मायावती ने सपा को ठहराया अपनी हार का दोषी, कहा: "इससे बुरा क्या हो सकता है..."
आज बात करते हैं उन कुछ मुद्दों की, जिनकी वजह से मुख्यमंत्री की कु्रसी पर फिर से सीएम योगी बैठेंगे. वह मुद्दे, जिनकी वजह से भाजपा को जनता का प्यार मिला और बीजेपी लोगों का भरोसा जीत पाई...
बीजेपी की प्रचंड जीत के कारण
1. खूब चला मोदी-अमित शाह का जादू
2. सीएम योगी के चेहरे का भी मिला लाभ
3. सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल
4. 5 साल की उपलब्धियों का प्रचार
5. प्रचार में राष्ट्रवाद का मुद्दा रहा हावी
6. कारगर साबित हुई 'चाणक्य' की नीति
7. हिजाब विवाद से भी मिली हवा
8. योगी की 'बुलडोजर नीति' को समर्थन
9. गठबंधन पर लोगों ने नहीं किया भरोसा
10. फ्री राशन और किसान सम्मान निधि
11. बेहतर प्रत्याशियों का चयन
वहीं, अपनी भरपूर तैयारियों और व्यवस्थित चुनावी कैंपेन के बावजूद सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार दूसरी बार असेंबली का चुनाव हार गए. इस हार से सपा समेत पार्टी के सहयोगियों के खेमे में गहरी निराशा है. हम आपको बताते हैं कि वे कौन सी 10 बड़ी वजहें रहीं, जिन्होंने समाजवादी पार्टी की लुटिया डुबो दी.
सपा की हार की 10 बड़ी वजह
1. सपा के शासन में भड़के दंगे
2. कैराना पलायन के जिम्मेदार को टिकट
3. यादव परिवार में दरार
4. अहमदाबाद ब्लास्ट पर चुप्पी
5. आतंकियों से सहानुभूति
6. हिंदुत्व पर स्टैंड में लगातार बदलाव
7. मुसलमानों पर फोकस
8. कोरोना वैक्सीन की आलोचना
9. सपा राज की खराब कानून व्यवस्था
10. सपा राज में अर्थव्यवस्था खस्ताहाल