UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद इस मुद्दे पर अपनी सार्वजनिक प्रतिक्रिया में बड़ी बात कही है. सीएम् योगी ने कहा, यूपी में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. अब कोई माफिया डरा नहीं सकता. पहले कुछ लोगों से लोग डरते थे औऱ अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है. जो पहले यूपी के लिए संकट थे, आज उन पर संकट है. सीएम् योगी ने कहा, हर दूसरे तीसरे दिन एक दंगा होता था. 2012 से 2017 के बीच 700 से अधिक दंगे हुए थे.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, अब कोई माफिया धमका नहीं सकता. अब जिलों के नाम से लोग नहीं डरते. अब यूपी में किसी को डरा धमका नहीं सकते. पहले कुछ लोग लोगों से डरते थे, लेकिन अब पेशेवर अपराधी किसी को डरा नहीं सकते. कानून-व्यवस्था योगी का ये बयान बहुत मायने रखता है. यूपी की छवि अब बदल चुकी है.


अतीक का धमकी भरा व्हाट्सऐप चैट वायरल! बोला- इंशाअल्लाह सबका हिसाब होगा...


2007 से 2012 के बीच 364 से ज्यादा दंगे उत्तर प्रदेश में हुए थे. 2017 से 2023 के बीच एक भी दंगा यूपी में नहीं हुआ है. एक बार भी कर्फ्यू यूपी में नहीं लगा है. ये निवेश औऱ उद्यम स्थापित करने के लिए सबसे अनुकूल अवसर होता है. कोई पेशेवर अपराधी किसी उद्योगपति या कारोबारी को वसूलीके लिए फोन पर धमका नहीं सकता. यूपी में कानून-व्यवस्था की गारंटी है. यूपी की सीमा में प्रवेश के बाद अब अच्छी सड़कें दिखती हैं, जो नया अहसास कराती हैं. 


योगी ने कहा, पहले कहा जाता था, जहां से गड्ढे दिखाई दें वहां से यूपी की सीमा शुरू होती थी. अब हम इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को फोर लेन से जोड़ चुके हैं. यूपी सुरक्षा के साथ ही सभी की पूंजी की सुरक्षा की गारंटी भी देता है. यूपी में बेहतरीन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. पश्चिम और बुंदेलखंड को एक्सप्रेसवे के जरिये लखनऊ से जोड़ा गया है. गंगा एक्सप्रेसवे पर लगातार काम चल रहा है. यूपी की कानून व्यवस्था पहले बदतर थी. उत्तर प्रदेश पहले दंगों के रूप में कुख्यात था. आज यूपी में किसी जनपद के नाम से डरने की आवश्यकता नहीं है. 


सीएम योगी को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देने वाला दबोचा गया, निकला बागपत कनेक्शन


इससे पहले अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या कराए जाने के अगले दिन यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल हुआ था. तब योगी आदित्यनाथ ने कहा था, इस माफिया को हम मिट्टी में मिला देंगे(Is Mafia ko mitti me mila denge). कानून व्यवस्था को लेकर उनका ये बयान काफी सुर्खियों में रहा था. 


WATCH: हत्या से पहले ही अतीक को मिल गई थी मर्डर प्लानिंग की सूचना !, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो