UP CMO Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के कई जिलों के चीफ मेडिकल अफसरों के तबादले किए हैं. डॉ. अवधेश कुमार यादव को बाराबंकी, रुद्र प्रसाद मिश्रा को बस्ती, डॉ. नरेश अग्रवाल को मऊ और डॉ. गीताराम को इटावा का सीएमओ बनाया गया है. इसके अलावा, डॉ. राजेश कुमार तिवारी की तैनाती हरदोई और डॉ. राजेश झा को देवरिया में तैनाती मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इनके अधिकारियों के तबादले निरस्त
बताया जा रहा है कि भदोही के सीएमओ डॉ. संजय कुमार तिवारी को महराजगंज भेजा जा रहा था, लेकिन यह ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है. अब वह भदोही में ही बने रहेंगे. वहीं, हरदोई के सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह का तबादला सीएचसी लालगंज कर दिया गया है. संयुक्त निदेशक मेरठ डॉ. देवेंद्र कुमार का ट्रांसफर मुरादाबाद किया जा रहा था, लेकिन वह भी निरस्त हो गया. जिला चिकित्सालय बरेली की डॉ. अनीता कुकरेती को भदोही भेजा जा रहा था, यह ट्रांसफर भी निरस्त कर दिया गया है. ॉ


डॉ. रेनू को मिला एक्स्ट्रा चार्ज
बताया जा रहा है कि परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. रेनू वर्मा अब महानिदेशक प्रशिक्षण का प्रभार भी संभाल रही हैं. उनके कंधों पर एक साथ दोनों पदों का जिम्मा है. अभी तक डॉ. कल्पना सिंह महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर तैनात थीं, जो 31 अगस्त को रिटायर हो गई हैं. 


उत्तर प्रदेश में कई पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर
सीएमओ के अलावा, यूपी में आज बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का भी स्थानांतरण हुआ है. विवेक त्रिपाठी डीएसपी स्टाफ ऑफिसर एडीजी वाराणसी, राधेश्याम राय डीएसपी नगर झांसी, निष्ठा उपाध्याय डीएसपी ANTF गोरखपुर, शैलेंद्र सिंह परिहार डीएसपी ANTF मेरठ, राज कुमार त्रिपाठी डीएसपी ANTF वाराणसी, इरफान नासिर खान डीएसपी ANTF आगरा, राजवीर सिंह गौर डीएसपी ANTF मुख्यालय लखनऊ, अमर बहादुर डीएसपी ANTF लखनऊ बने हैं.


Desi Couple Dance: सपना चौधरी के गाने 'तू चीज लाजवाब, तेरा कोई न जवाब' गाने पर इस कपल ने किया रोमांटिक डांस, देख आ जाएगा मजा