कलियुग में रिश्तों के शर्मसार करने वाला एक और मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया है. बस्ती में प्रेम जाल में फंसी तीन बच्चों की मां ने अपने ही पति की हत्या करा दी.हैरान करने वाली बात है कि महिला का प्रेमी भी उसका बहनोई ही निकला. पुलिस का कहना है कि आरोपी गुड़िया प्यार में पागल थी और उसने अपने हसबैंड को तो छोड़ो, तीन छोटे-छोटे बच्चों की भी परवाह नहीं की.सुनियोजित तरीके से उसने अपने पति का मर्डर करवा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक के जीजा जगन्नाथ प्रसाद वर्मा ने अपने दो साथियों संग पहले तो गुड़िया के पति यानी अपने साले को खूब दारू पिलाई और फिर सरयू नदी में फेंक दिया. नशे में धुत विनोद डूबकर मर गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही सामने आया. लेकिन साजिश का खुलासा तब हुआ जब चारों का ढाबे में शराब पीते सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा. इस घटना में अभियुक्त जगन्नाथ, विमलेश, राजन और मृतक विनोद को कार में बैठते देखा गया.


"टूथपेस्ट चोर" को खोजते हुए दिल्ली पुलिस पहुंची बहराइच, जानें क्या है पूरा मामला


इसके बाद पुलिस ने युवकों से कड़ाई से पूछताछ की और मामले का पर्दाफाश कर दिया.गुड़िया, उसके प्रेमी और बहनोई और हत्या में शामिल 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. हत्यारोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की गई है. अंधे प्यार औऱ हवस के इस खेल में दो परिवार हमेशा हमेशा के लिए बर्बाद हो गए. 


लव जिहाद के जाल में फंसने से बच गई नाबालिग हिंदू, 2 मुस्लिम युवक समेत 3 हिरासत में


एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी का कहना है कि पुलिस को घटना की तहकीकात के दौरान कुछ सुराग मिले थे, जिनके आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और अभियुक्तों तक पुलिस पहुंची. आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. 


 


WATCH: पर्स में रखेंगे ये चीज तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी