शिव कुमार/शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले में कलयुगी बेटा अपने उस पिता का हत्यारा बन गया, जिसने उसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया था. महज ज़मीन के एक छोटे से टुकड़े के लालच में उसने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी. पिता की हत्या को अंजाम देने के बाद से आरोपी बेटा फरार है,जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल को दहला देने वाली ये घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के धियेरा गांव की है, जहां के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग शरीफ के पांच बेटे वहीद, बशीर, शकील, फिरोज और हाशिम थे. इनमें से उसके बड़े बेटे वहीद की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. अपने एक बेटे  की मौत के बाद बुजुर्ग शरीफ ने अपनी विधवा बहू और पोतों के भरण पोषण के लिए उनके नाम के नाम 5 बीघा जमीन का बैनामा कर दिया था.


शरीफ का दूसरे नंबर का बेटा बशीर भी अपने हिस्से को जमीन का बैनामा करवाना चाहता था. बुजुर्ग पिता ने अपने जिंदा रहते बैनामा करने से इंकार कर दिया, क्योंकि बशीर के चाल चलन ठीक नहीं थे. परिजनों का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर बशीर ने सुबह में सोते वक्त 80 साल के बुजुर्ग पिता बशीर की कुल्हाड़ी से काटकर बिस्तर पर ही हत्या कर दी.


घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बेटे द्वारा पिता की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई कि आखिर एक बेटा अपने पिता की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है? 


क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह का कहना है कि जैसे ही बुजुर्ग की हत्या की सूचना पुलिस को मिली, वैसे ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया.पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.