लखनऊ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)  की सीटें फुल होने बाद अभ्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कैडिडेट्स को राहत देते हुए उत्तर प्रदेश में 26 हजार 458 सीटों को बढ़ा दिया. बता दें, इससे पहले यूपी के सभी 21 जिलों में उम्मीदवारों की संख्या 5 लाख 2 हजार 748 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख 29 हजार 206 कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खास बात यह है कि बढ़ी हुई सीटें भी शाम तक फुल हो गईं. जिसके बाद फिर अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल इसके पीछे की वजह यह है कि सीबीएसई ने पहली बार दिसंबर सत्र में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिलों में सीटों की संख्या को तय कर दिया है. कैंडिडेट्स ने इसके बाद एक बार फिर यूपी के पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश,राजस्थान, दिल्ली के ऑप्शन को चुन रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय, नवोदय स्कूल के साथ ही यूपी शिक्षक भर्ती के लिए भी सीटीईडी को मान्य किया गया है. 


कहां कितनी सीटें
बता दें, राजधानी लखनऊ में सीटों की संख्या 1 लाख 10 हजार 580 से बढ़ाकर 1 लाख 16 हजार 400 कर दिया गया. प्रयागराज में कुल 43 हजार 733 सीटों को बढ़ाकर 46 हजार 35, वाराणसी में 65 हजार 550 से बढ़ाकर 69 हजार, कानपुर में 46 हजार 322 से बढ़ाकर 48 हजार 760, गोरखपुर में 44 हजार 137 से 46 हजार 460, मेरठ में 38 हजार 456 से बढ़ाकर 40 हजार  480, गाजियाबाद में 41 हजार 690 से बढ़ाकर 43 हजार 884, बरेली में 15 हजार 317 से बढ़ाकर 16 हजार 123, नोएडा में 11 हजार 996 से बढ़ाकर 12 हजार 627, आगरा में 24 हजार 363 से बढ़ाकर 24 हजार 645 सीटें कर दी गईं. इसके अलावा लखीमपुर, गाजीपुरी सहित अन्य जिलों में भी सीटें बढ़ी हैं. 


24 नवंबर है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
बता दें, दिसंबर-जनवरी के लिए होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2022 है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 31 अक्टूबर से की गई थी. वहीं, परीक्षा का आयोजन दिसंबर-जनवरी में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा. परीक्षा का डिटेल शेड्यूल एडमिट कार्ड पर मेंशन किया जाएगा.