UP Police: यूपी में एक महीने पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी, योगी सरकार ने दिया बड़ा आदेश
UP Police leave: यूपी में एक महीने पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी, योगी सरकार ने दिया बड़ा आदेश
UP Police Personnel Leave Cancelled due to Deepawali Dussahara Navratri: उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों को अगले एक महीने तक अवकाश नहीं मिलेगा. योगी सरकार ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इसके अनुसार, 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. यूपी पुलिस महानिदेशक DGP विजय कुमार ने ये आदेश जारी किया है. दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और अन्य त्योहारों के चलते ये छुट्टी रद्द की गई हैं.
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों में पहले ही त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू की जा चुकी है. पुलिस ने नवरात्रि को देखते हुए प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. उत्तर प्रदेश में कानपुर, आगरा, वाराणसी, लखनऊ समेत सभी जिलों में रामलीला का आयोजन भी शुरू हो गया है. इस कारण भी अतिरिक्त पुलिस बल का बंदोबस्त करना पड़ा है. पुलिसकर्मियों के अलावा पुलिस अफसरों के अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं.
Watch: ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट के चक्कर में महिला लुटा बैठी 11 लाख रुपये, आप भी मत कर बैठना ऐसी गलती