UP dry day list April 2023: शराब के शौकीन ध्यान दें! रामनवमी और अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे ठेके, देखें पूरी लिस्ट
UP dry day list April 2023: जाम झलकाने के शौकीनों के लिए काम की खबर है. अप्रैल में चार दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे. रामनवमी (Ramnavmi 2023), गुड फ्राईडे (Good Friday), अंबेडकर जयंती जैसे मौकों पर शराब की दुकाने बंद (Liquor shop closed) रहेंगी.
UP dry day list April 2023: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और मार्च का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में जाम झलकाने के शौकीनों के लिए काम की खबर है. रामनवमी (Ramnavmi 2023), गुड फ्राईडे (Good Friday), अंबेडकर जयंती, ईद उल फितर और महावीर जयंती (Mahaveer Jayanti 2023) पर ड्राई डे (Dry Day) के चलते शराब की दुकाने बंद (Liquor shop closed) रहेंगी.
अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे शराब के ठेके
देश के अलग-अलग राज्यों में शराब की बिक्री को लेकर अलग-अलग नियम हैं. कई राज्यों में जहां इसको पीने पर प्रतिबंध हैं. वहीं कई में इसको बड़ी मात्रा में पिया जाता है. होटल, बार और ठेकों पर शराब की बिक्री नहीं होती है. 30 मार्च को रामनवमी और फिर अप्रैल में चार दिन शराबबंदी रहेगी. पहला 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर के मौके पर शराब के ठेके बंद रहेंगे.
अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे ठेके (Dry Days in April 2023)
4 अप्रैल, मंगलवार: महावीर जयंती
7 अप्रैल, शुक्रवारः गुड फ्राइडे
14 अप्रैल, शुक्रवार: अंबेडकर जयंती
22 अप्रैल, शनिवार: ईद उल-फितर
मई में कब-कब बंद रहेंगे ठेके (Dry Days in May 2023)
1 मई, रविवारः महाराष्ट्र दिवस
29 जून, गुरुवार: आषाढ़ी एकादशी
जुलाई में कब-कब बंद रहेंगे ठेके (Dry Days in July 2023)
3 जुलाई, सोमवार : गुरु पूर्णिमा
29 जुलाई, शुक्रवारः मुहर्रम
अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे ठेके (Dry Days in August 2023)
15 अगस्त, मंगलवार: स्वतंत्रता दिवस
सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे ठेके (Dry Days in September 2023)
6 सितंबर, बुधवार: जन्माष्टमी
19 सितंबर, बुधवार: गणेश चतुर्थी
28 सितंबर, गुरुवार: अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद
अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे ठेके (Dry Days in October 2023)
2 अक्टूबर, सोमवार: गांधी जयंती
8 अक्टूबर, रविवारः शराबबंदी सप्ताह (महाराष्ट्र)
24 अक्टूबर, मंगलवार : दशहरा
28 अक्टूबर, शनिवार : महर्षि वाल्मीकि जयंती
नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे ठेके (Dry Days in November 2023)
12 नवंबर, रविवारः दिवाली
23 नवंबर, गुरुवार: कार्तिकी एकादशी
27 नवंबर, सोमवार: गुरु नानक जयंती
दिसंबर में कब-कब बंद रहेंगे ठेके (Dry Days in December 2023)
25 दिसंबर, सोमवार: क्रिसमस
कब-कब बंद रहता है ड्राई डे
बता दें कि ड्राई डे पर सरकारी छुट्टी होती है. यह नेशनल हॉलिडे के मौके पर होता है. इसमें 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव के मौकों पर किया जाता है.