Sainik School in UP: यूपी के इन 16 जिलों में खुलेंगे सैनिक स्कूल, जानें वाराणसी-प्रयागराज समेत कौन से शहर शामिल
रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसाइटी की ओर से राज्य सरकार को मिले पत्र के आधार पर शासन ने प्रदेश के 16 जिलों के जिलाधाकारियों को पत्र भेजा है. आपको बता दें कि प्रदेश के 16 जिलों में जल्द ही सैनिक स्कूल खोले जाएंगे.
Sainik School: रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसाइटी की ओर से राज्य सरकार को मिले पत्र के आधार पर शासन ने प्रदेश के 16 जिलों के जिलाधाकारियों को पत्र भेजा है. आपको बता दें कि प्रदेश के 16 जिलों में जल्द ही सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. यह सभो स्कूल पीपीपी (Private Public Partnership) के आधार पर खोले जाएंगे. नए सैनिक स्कूल खोलने के लिए राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी या गैर सरकारी संगठन NGO की ओर से संचालित स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित कर बनाए या स्थापित किए जाएंगे.
राज्य सरकार ने भेजा था पत्र
राज्य सरकार ने प्रदेश के हर मंडल में एक सैनिक स्कूल खोलने के लिए चार साल पहले रक्षा मंत्रालय को पात्र लिखा था. इसी को लेकर रक्षा मंत्रालय ने प्रदेश के 16 जिलों में सैनिक स्कूल खोलने की सहमति दे दी है. बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से संबंधित जिलों के डीएम को भेज गए पत्र में कहा गया है कि वे अपने जिलों में उपयुक्त राजकीय या सहायता प्राप्त या इच्छुक निजी अथवा एनजीओ की ओर से संचालित विद्यालयों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
इन जिलों में खुलेंगे सैनिक स्कूल
वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आज़मगढ़, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, बांदा, झांसी, देवीपाटन, अयोध्या, कानपुर नगर, मेरठ, सहारनपुर और मिर्जापुर में सैनिक स्कूल खुलेंगे.
इन जिलों में है रक्षा मंत्रालय के तीन स्कूल
उत्तर प्रदेश में रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी तक तीन स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. यह स्कूल अमेठी, झांसी, मैनपुरी में है. मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर में भी सैनिक स्कूल बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 90 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है.
Dhirendra shastri: बाबा बदरीनाथ पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, देवभूमि की वादियों के कायल हुए बागेश्वर बाबा, वीडियो किया शेयर