लखनऊ: यूपी में लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Recruitment) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, राजस्व लेखपाल के 7896 रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता के मापदंड तय हो चुके हैं. जिसके बाद जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नया प्रस्ताव भेज दिया है. माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो इसी हफ्ते नोटिफेकेशन जारी किया जा सकता है. इससे पहले जब आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में 12वीं पास के साथ ट्रिपल 'सी' सर्टिफिकेट की शैक्षिक योग्यता तय की गई थी, लेकिन सरकार ने लेखपाल भर्ती के लिए ट्रिपल 'सी' सर्टिफिकेट को अनिवार्य न करने का निर्णय लिया. जिसके बाद नए सिरे से आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है.  


ट्रिपल ‘सी’ प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म 
यूपी अधीनस्थ सेवा आयोग (UPSSSC) द्वारा की जाने वाली राजस्व लेखाकारों की भर्ती के लिए ट्रिपल ‘सी’ प्रमाण पत्र अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. इस फैसले के बाद पहले की तरह लेखपाल भर्ती के लिए इंटरमीडिएट पास ही अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होगी. इस सर्टिफिकेट की अनिवार्यता के कारण हजारों अभ्यर्थी इस परीक्षा शामिल नहीं हो सके थे. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद लेखपाल भर्ती में शैक्षणिक योग्यता को लेकर जो समस्या थी, उसका समाधान कर दिया. 


WATCH LIVE TV