प्रमोद कुमार/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद अब तमाम जिलों में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में सर्वे (UP Madarsa Survey) का काम शुरू हो चुका है. इसी क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग और तहसील की संयुक्त टीम ने अलीगढ़ के जौहरबाग क्षेत्र में मदरसा फैजाने मुस्तफा का निरीक्षण किया. उन्होंने जाना कि आखिर मदरसे में क्या सुविधाएं हैं. उनकी आय का स्रोत क्या है? इसके अलावा अन्य चीजें भी थीं, जिसकी उन्होंने वहां के लोगों से जानकारी ली. वहीं, अमेठी जिले में प्रशासन ने एक अवैध मदरसे पर बुलडोजर (Unauthorised madrasa demolished in Amethi) चलाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदरसा के मौलाना ने सर्वे के फैसले का किया स्वागत 
फैजाने मुस्तफा के मौलाना सैय्यद जमाल ने बताया,"यहां जांच के लिए टीम आई है कि मदरसे में कितने बच्चे हैं. कितने रूम हैं. कितने बाथरूम हैं. कितने शिक्षक हैं. कहां तक की पढ़ाई हो रही है. कैसे पढ़ाई हो रही है. यह सब पूरी डिटेल मालूम की है."उन्होंने बताया कि इस मदरसे में पांचवी तक के बच्चे पढ़ते हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि आगे की कक्षाओं के लिए हमें आठवीं तक की मान्यता मिल जाए. सरकार द्वारा जांच कराने को लेकर उन्होंने कहा कि उससे फायदा होगा. जो गरीब बच्चे मदरसे में पढ़ रहे हैं.  शिक्षक की तनख्वाह बहुत कम है. जांच के बाद अगर सरकार को इस बात की जानकारी हो जाएगी कि बच्चे कैसे पढ़ते हैं. शिक्षक परेशान हैं. तो वह उनकी मदद कर सकती है. मौलाना ने आगे बताया कि मदरसे में कोविड से पहले 250 बच्चे पढ़ते थे. 2 साल मदरसा बंद रहा, लेकिन अब 60-70 के करीब बच्चे हैं. 


काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद: HC में सुनवाई पूरी, 3 याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित


खंड शिक्षा अधिकारी ने दी मदरसे से संबंधित जानकारी 
खंड शिक्षा अधिकारी लालबाबू द्विवेदी ने बताया कि गवर्नमेंट द्वारा निर्देश दिया गया कि जो गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, उनके 12 पैरामीटर पर हमें डाटा कलेक्ट करना है. उसके तहत ही हम डाटा कलेक्ट करने गए थे. फैजाने मुस्तफा मदरसे का संचालन एक सोसाइटी द्वारा किया जाता है. जानकारी दी गई कि यह वक्फ की जमीन है. यहां केवल 40*70 फीट का है, उसी में बच्चे पढ़ते हैं. यह मदरसा 1990 से संचालित है. 2012 में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मान्यता भी दी गई है. बच्चों से 10 रुपये फीस ली जाती है बाकी चैरिटी के माध्यम से कलेक्शन होता है. 


अमेठी में अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर  (Unauthorised madrasa demolished in Amethi)
अमेठी में आज पुलिस व राजस्व की टीम ने की बड़ी कार्यवाही की है. यहां बांदा टांडा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित अवैध मदरसे को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया. यह अवैध मदरसा चारागाह की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था. एसडीएम वा सीओ समेत पांच थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध मदरसे को जमींदोज कर दिया गया. इसके अलावा मदरसा मालिक हसन पुत्र सुल्तान पर 2 लाख 24 हजार का जुर्माना लगाया गया. 


पूर्वांचल के युवाओं के आर्मी में जाने का बढ़ेगा मौका, CM योगी ने दिया ये बड़ा गिफ्ट


Doctor Viral Video: इमरजेंसी सर्जरी के लिए 3KM दौड़ कर अस्पताल पहुंचा डॉक्टर, ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से हो रही थी देरी