यूपी के मंत्री ने सोनिया गांधी पर दिया विवादित बयान, विदेशी मूल पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
UP Minister : यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने सोनिया गांधी के इतालवी मूल का मुद्दा भी उठाया.
UP Horticulture Minister Dinesh Pratap Singh: यूपी सरकार में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ा विवादित बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को विवादित बयान देते हुए कहा, सोनिया गांधी इटालियन हैं और इस देश के नाम पर धब्बा हैं, हमारा कर्तव्य है कि हम हर अंतिम अंग्रेज को इस देश से बाहर करेंगे. जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब यह बाहरी महिला इस देश के प्रधानमंत्री बनना चाहती है तो धन्यवाद देना चाहूंगा उस समय के नेतृत्व को जिन्होंने यह कहा किसी बाहरी को इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे.रायबरेली की जनता ने इनको नकार दिया है जीतने के बाद आज तक कभी वहां के लोगों के बीच नहीं गई तो यह बाहरी नहीं तो और क्या है.
मंत्री ने कहा, पुजारी और तपस्वी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि देश के पुजारियों ने ही इस देश को बनाया है इन बाहरी लोगों को यहां के संस्कार के बारे में कुछ नहीं पता 50 साल की उम्र हो गई है बहन के गाल पर चुम्मी लेते हैं जिससे प्रियंका गांधी भी असहज महसूस करती हैं ऐसा व्यक्ति क्या इस देश की संस्कृति के बारे में बताएगा इन लोगों को शर्म आना चाहिए।