UP MLC Election 2023: उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटों पर 30 जनवरी को मतदान होगा. शनिवार शाम 5 बजे ही चुनाव प्रचार थम गया था. इसके बाद रविवार को ही संबंधित जिला मुख्‍यालयों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं. निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में 
बता दें कि स्‍नातक क्षेत्र के लिए 3 और शिक्षा क्षेत्र की 2 सीटों के लिए कुल 75 प्रत्‍याशियों ने नामांकन किया था. इनमें से 7 प्रत्‍याीश का पर्चा निरस्‍त कर दिया गया. वहीं, 5 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इसके बाद 63 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक मतदान डाले जाएंगे. 


कहां कितनी सीटें 
इसमें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट पर 24 प्रत्याशी, कानपुर खंड की स्नातक सीट पर 10 प्रत्याशी, बरेली-मुरादाबाद स्नातक खंड कि सीट पर 10 प्रत्याशी, इलाहाबाद-झांसी शिक्षा खंड की सीट पर 10 प्रत्याशी और कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 


इन जिलों में बंद रहेगी शराब की दुकानें 
मतदान करने वाले जिलों में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकरनगर में शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है. 


मतदान के समय यह जरूर लाएं 
वहीं, फर्जी मतदान को रोकने के लिए मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्‍हं निर्वाचन फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं, को अपनी पहचान की पुष्टि के लिए मत देने से पहले अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा. पहचान पत्र न दिखा पाने वाले वोट नहीं कर सकेंगे. 


Economic Survey: क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे, बजट से पहले क्यों किया जाता है पेश, जानिए आसान भाषा में