UP MLC Election Results : भारतीय जनता पार्टी बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड सीट के बाद झांसी सीट भी बीजेपी की झोली में गई. उत्तर प्रदेश में बीजेपी झांसी इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट भी भाजपा को कामयाबी मिली. झांसी इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव प्रथम वरीयता की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी बाबू लाल तिवारी 587 वोटों से आगे थे और ये बढ़त अंत तक कायम रही. 3 बार के शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी 7870 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल तीसरे स्थान पर खिसक गए. बाबूलाल तिवारी को प्रथम वरीयता वोट में सबसे ज्यादा 8457 मत मिले थे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए आशाजनक औऱ सपा के लिए झटका साबित हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरेली मुरादाबाद स्नातक खंड चुनाव में जयपाल सिंह जीते
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक विधान परिषद निर्वाचन 2023 में भाजपा प्रत्याशी डॉ. जय पाल सिंह विजयी रहे हैं. जयपाल सिंह व्यस्त ने सपा उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह को 51257 मतों से हराया. जयपाल को 66,179 वोट मिले. सपा के शिव प्रताप सिंह को 14,922 वोट मिले. बरेली मंडल आयुक्त ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दिया.


गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड चुनाव में भाजपा का परचम
गोरखपुर फैज़ाबाद स्नातक खंड चुनाव में बीजेपी जीती. बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सपा उम्मीदवार को 15 से ज्यादा मतों से हराया. सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य कोई कमाल नहीं कर सके. कानपुर स्नातक एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी को जीत मिली.


कानपुर की 1 सीट बीजेपी हार गई
स्नातक एमएलसी में बीजेपी उम्मीदवार अरुण पाठक 62501 मतों के साथ चुनाव जीते. पाठक ने 53 हजार से ज्यादा मतों से सपा के कमलेश यादव को परास्त किया. हालांकि कानपुर उन्नाव शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राजबहादुर सिंह चंदेल जीत गए.