लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार  पुराने महल और हवेलियों को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करेगी. इसमें निजी क्षेत्र के निवेश से विरासत संपत्तियों को मूल गौरव के साथ पुनर्स्थापित कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा. सरकार की इस पहल के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार बढ़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होटल होंगे विकसित
पर्यटन विभाग (tourism department) की ओर से लखनऊ की छतर मंजिल, मिर्जापुर का चुनार का किला, झांसी का बरुआ सागर किला, लखनऊ की कोठी गुलिस्ता एवं कोठी दर्शन विलास और कोठी रोशन, मथुरा का बरसाना जल महल, कानपुर का शुक्ला तालाब और बिठूर के टिकैत राय बारादरी को हेरिटेज होटल का रूप दिया जाएगा. सरकार की ओर से न्यूनतम निवेश राशि 180 करोड़ रुपये तय की गई है.


टूरिज्म इंडस्ट्री के प्रमुख संस्थानों ने दिखाई रुचि
पर्यटन विभाग इन विरासत संपत्तियों में वेलनेस सेंटर, रिजॉर्ट, म्यूजियम,हेरिटेज होटल, माइस एक्टिविटी सेंटर, हेरिटेज रेस्टोरेंट, बुटिक रेस्टोरेंट, एडवेंचर टूरिज्म, होम स्टे, बैंक्वेट हॉल, वेडिंग टूरिज्म, थीमैटिक पार्क और अन्य टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी यूनिट का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि इस योजना में टूरिज्म इंडस्ट्री के प्रमुख संस्थानों ने रुचि भी दिखाई है.


 पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत


आपको बता दें कि पिछले दिनों हेरिटेज उद्यमियों ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर यूपी के विरासत भवनों में अपनी रुचि दिखाई थी. वहीं पर्यटन विभाग की तरफ से भी पांच राज्यों, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और राजस्थान के विरासत भवनों का अध्ययन भी किया गया.


क्वालिटी एंड कॉस्ट बेस्ड सेलेक्शन) के आधार पर चयन


इस परियोजना के लिए संस्था का चयन गुणवत्ता और लागत प्रणाली (क्वालिटी एंड कॉस्ट बेस्ड सेलेक्शन) के आधार पर किया जाएगा. सीएसआर के अंतर्गत चयनित संस्था, पास के गांव का भी विकास करेगी. इससे 25 फीसदी स्थानीय नागरिकों को रोजगार दिया जाना शामिल है.


UP Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी स्थिर, जानें लखनऊ-नोएडा में क्या भाव मिल रहा 24 कैरेट गोल्ड


बारिश बनी आफत: बड़ी लिंचलोली के पास बादल फटने से तबाही, 35 से 40 घरों में घुसा पानी, लोग फंसे, IMD का RED अलर्ट


Bageshwar Baba: क्या होता है मोक्ष, क्यों मांगते हैं लोग, बागेश्वर वाले बाबा ने बता दी सच्चाई !