UP Chunav 2022 Opinion Poll: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. जिनके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. उत्तर प्रदेश की जनता इस बार किस पार्टी को पसंद कर रही है, यह जानने के लिए ZEE MEDIA ने DesignBoxed के साथ मिलकर 6 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच प्री-पोल सर्वे किया है. जिसमें कुल 11 लाख लोंगों की राय को शामिल किया गया है. मार्जिन प्लस-माइनस 4 प्रतिशत का रखा गया है. इस सर्वे में हम आपको अवध की जनता की राय बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Media-DesignBoxed के प्री-पोल सर्वे में अवध में भाजपा प्लस को 39 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया  है, जबकि समाजवादी पार्टी को 36 प्रतिशत, बहुजन समाज पार्टी 11 प्रतिशत और कांग्रेस को 8 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है. 


मुख्यमंत्री के लिए अवध पहली पसंद योगी आदित्यनाथ
अवध की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद योगी आदित्यनाथ हैं. योगी आदित्यनाथ को  47% लोग मुख्यमंत्री पद देखा चाहते हैं. वहीं इस इलाके से अखिलेश यादव को 33.77 %  लोग सीएम बनता हुआ देखना चाहते हैं. वहीं, मायावती को 9.94 फीसदी और प्रियंका गांधी को 5.30 फीसद लोग सीएम के चेहरा के रूप में देख रहे हैं. जबकि 3.97 फीसदी लोगों को इनमें से कभी मुख्यमंत्री की पसंद नहीं हैं.  


अवध में 2017 में किसका कितना वोट प्रतिशत रहा था? 
भाजपा का वोट शेयर 38% 
बसपा का वोट शेयर 23%
सपा का वोट शेयर 22%
कांग्रेस का वोट शेयर 7%
अन्य का वोट शेयर 10%


अवध में 2022 में क्या स्थिति रहने का अनुमान है? जानें
भाजपा प्लस को 43 % वोट मिलने का अनुमान
समाजवादी पार्टी को 32 % वोट मिलने का अनुमान
बसपा को 8 % वोट मिलने का अनुमान
कांग्रेस को 8 % वोट मिलने का अनुमान
अन्य को 9 % वोट मिलने का अनुमान


अवध की 119 सीटों में से 2017 में मिली सीटें
भाजपा को 93 सीटें
सपा को  09  सीटें
बसपा को 8 सीटें
कांग्रेस को 3 सीटें
अन्य को 06 सीटें


अवध की 119 सीटों में से 2022 में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
भाजपा प्लस को 76 से 82 सीटें
सपा को 34 से 38 सीटें
बसपा को 0 सीटें
कांग्रेस को 01 से 03 सीट
अन्य को 01 से 03 सीटें


सर्वे के मुताबिक भाजपा को मोदी और योगी सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मसलन, फ्री राशन, आवास योजना, फ्री बिजली कनेक्शन, शौचालय, उज्ज्वला योजना इत्यादि. सपा का वोट प्रतिशत बढ़ रहा है क्योंकि लोग मान रहे हैं कि भाजपा के साथ मुख्य मुकाबला उसी का है. बसपा की जमीन पर निष्क्रियता उसको नुकसान पहुंचा रही.


Disclaimer: ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.


WATCH LIVE TV