UP Panchayat Sahayak Bharti 2023: 12वीं पास युवाओं को उत्तर प्रदेश में नौकरी का मौका मिल रहा है. जहां उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2023 का रास्ता साफ हो गया है. पंचायती राज विभाग ने इसका कार्यक्रम जारी किया है. जिसके तहत 9 जनवरी को जारी  3544 पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां जानिए इस भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2023 आवेदन प्रक्रिया (UP Panchayat Sahayak Apply Process ) 
आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी आप सीधे आवेदन कर सकते हैं. वहीं आप अपने जिला पंचायत, ब्लॉक पंचायत या ग्राम पंचायत ऑफिस से भी इसका आवेदन फॉर्म ले सकते हैं. 


उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2023 लास्ट डेट (UP Panchayat Sahayak 2023 Last Date ) 
नोटिफिकेशन के मुताबिक पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 
फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. 


उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया  (UP Panchayat Sahayak 2023 selection Process  ) 
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, 8 फरवरी तक इन सभी आवेदनों को संबंधित ग्राम पंचायत एकत्र करेगी. इसके बाद बारी आएगी मेरिट लिस्ट बनने की.  9 फरवरी से 16 फरवरी 2023 के बीच इसे तैयार किया जाएगा. इसके बाद 17 से 24 फरवरी तक डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इसका परीक्षण करेगी. इसके बाद 25 से 27 फरवरी के 2023 के बीच चयनित उम्मीदवारों को ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.
चयनित युवाओं को सेवा के लिए 6 हजार रुपये महीना मानदेय दिया जाएगा. 


नीचे देखें पंचायत सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म