UP Police SI Exam 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल
UP Police SI Exam 2021: कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एग्जाम डेट और किस शहर में एग्जाम है, इसकी जानकारी ले सकते हैं.
UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया है. परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक ही होगी और तीन चरणों में ही आयोजित होगी. लेकिन इसमें दूसरे चरण की तारीखों में बदलाव किया गया है. जारी सूचना के बाद अब दूसरा चरण 20 से 25 नवंबर के बीच होगा. पहले यह 19 नवंबर से 24 नवंबर के बीच निर्धारित था.
वहीं, पहला और तीसरा चरण पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही होगा. पहला चरण 12 से 17 नवंबर और तीसरा चरण 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा. बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा शहर की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा राज्य के 15 जिलों में होगी.
ये भी पढ़ें- UPTET 2021 में सफल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर, 50000 शिक्षक भर्ती में मिल सकता है मौका!
कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एग्जाम डेट और किस शहर में एग्जाम है, इसकी जानकारी ले सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा तीन चरणों में तीन शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक होगी.
ऐसे चेक करें एग्जाम डेट और सिटी की डिटेल
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
तीनों फेज के लिंक पर क्लिक कर अपना एप्लीकेशन नंबर डालें और सर्च करें कि आपका एग्जाम किस डेट को किस जिले में है.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स को इस एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर रोल नंबर, शिफ्ट डिटेल की पूरी जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- UPSSSC Lekhpal Exam 2021: राजस्व लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती की तैयारी तेज, इसी महीने हो सकती है परीक्षा
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. वहीं, जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास नहीं होंगे, उन्हें अगले चरण की परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी एसआई के 9534 पद भरे जाएंगे.
WATCH LIVE TV