लखनऊ : दीपावली और छठ पूजा को लेकर यूपी रोडवेज ने बसों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है. लोगों के आवागमन को आसान बनाने के लिए यूपी रोडवेज 20 क्षेत्रों में 6597 अतिरिक्‍त बसें चलाएगा. इस संबंध में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है. उन्‍होंने कहा है कि दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों को असुविधा ना हो, अफसर इसका विशेष ध्‍यान दें.     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों के लिए मिलेगी बस सेवा
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि दीपावली के पहले और बाद में लोगों का आवागमन बढ़ जाता है. ऐसे में कौशाम्‍बी, आनंद विहार, सराय काले खां बस स्टेशन से लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, बरेली, बदायूं, मेरठ, सहारनपुर, इटावा, कानपुर, झांसी, प्रयागराज और बहराइच आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा.


किन क्षेत्रों के लिए कितनी बसें 
प्रबंध निदेशक ने बताया कि आगरा क्षेत्र में 462, गाजियाबाद में 250, मेरठ में 143, सहारनपुर में 320, अलीगढ़ में 439, मुरादाबाद में 256, बरेली में 653, हरदोई में 180, इटावा में 222, कानपुर में 584, झांसी में 190, लखनऊ में 957, अयोध्या में 108, देवीपाटन में 254, चित्रकूट में 320, प्रयागराज में 194, आजमगढ़ में 325, गोरखपुर में 200, वाराणसी में 315 और नोएडा में 225 बसों का संचालन किया जाएगा. 


22 से 30 तक चलेंगी बसें 
दीपावली 23 और 24 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी. वहीं छठ 30 अक्‍टूबर को है. ऐसे में 22 अक्‍टूबर से 30 अक्‍टूबर तक इन बसों को चलाने का फैसला किया गया है. परिवहन मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में यात्रियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए. बता दें कि पिछले दिनों हुई पीईटी परीक्षा के दौरान छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दीपावली और छठ पर उमड़ने वाली भीड़ के लिए पुख्‍ता व्‍यवस्‍था करना यूपी रोडवेज के लिए चुनौती होगी.