UP STF News: सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जीरो टालरेंस की नीति पर UP STF पूरी तरह खरी उतरी है. सीएम योगी के निर्देश पर यूपी STF ने 438 से अधिक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही विफल कर दिया. वहीं, 700 से ज्‍यादा कुख्‍यात इनामी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है. यूपी एसटीएफ को यह उपलब्धि मार्च 2017 से लगभग 6 वर्षों की अवधि में मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

38 इनामी गिरफ्तारी के दौरान मारे गए 
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि इस अवधि में एसटीएफ द्वारा कुल 2084 विशेष सराहनीय कार्य भी किए गए. इसके अलावा 3197 संगठित अपराधकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि उक्त अवधि में कुल 700 कुख्यात और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान हुई मुठभेड़ में 38 इनामी अपराधी मारे भी गए. 


पेपर लीक जैसी घटनाओं पर लगाम लगाया 
वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया है कि उक्त अवधि में परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी धांधली को रोकने और इसे जड़ से समाप्त करने के लिए 149 गिरोहों के 726 सरगना/साल्वरों व छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्य प्रत्यक्ष रूप से युवाओं के भविष्य सृजन से संबंधित है. इससे युवा वर्ग में सरकार की साख बहुत बढ़ी है. साइबर अपराधों में लिप्त 319 साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. 


अवैध शस्‍त्र की तस्‍करी करने वालों पर चला डंडा 
अमिताभ यश ने बताया कि इस अवधि में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर 167 अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 1785 अवैध शस्त्र और 7716 अवैध कारतूस बरामद किए गए. साथ ही 461 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर 72570 पेटी शराब बरामद की गई. मादक पदार्थों के अवैध व्‍यापार में लिप्त  790 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. 


Budget 2023: 50 नए एयरपोर्ट बनेंगे, पीएम आवास योजना का बजट 66% बढ़ा