Tips for Protecting Crops from Heavy Rains: उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम के बदले रुख ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को खासा नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. फसलों के बचाव को लेकर बिहार कृषि विभाग की एडवाइजरी भी जारी हुई है. जिसमें फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के बारे में बताया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले दिनों में करवट ले सकता है मौसम
बता दें कि बीते दो दिन से मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, खेतों में खड़ी फसल पर खतरा मंडरा रहा है. ओलावृष्टि ने फसलों को तो नुकसान पहुंचाया ही है, साथ ही इससे कई लोग घायल भी हुए हैं. सीएम योगी ने आपदा से जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपये की अनुमन्य राशि को तुरंत प्रदान करने का भी निर्देश हैं. पश्चिमी यूपी में गेहूं तो बुंदेलखंड इलाके में आलू और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. 


किसान भाई इन बातों का रखें ध्यान
कृषि विभाग के द्वारा सुझाव दिया गया है कि अपनी कटी हुई फसल को पानी से बचाने के लिए सही जगह और भंडारण का इंतजाम कर लें. इसके अलावा अगर फसल पक चुकी है तो इसको सुरक्षित रखने के लिए समय पर कटाई का काम भी निपटा लें. खराब मौसम में खुद को और पशुओं को सुरक्षित रखें,  बादलों की गर्जना पर खेत और पेड़ों के नीचे रहने का सुझाव दिया गया है. अगर फसल पर बारिश और ओलावृष्टि की मार पड़ी है तो किसानों को नाली, क्यारी आदि बनाकर पानी निकाल दें ताकि नुकसान कम हो.


रबी की फसल के लिए 
रबी की फसल को गर्मियों में बचाने के लिए भी विभाग की ओर से सुझाव दिया गया है. जिसके मुताबिक कटी हुई फसलों को  खेत-खलिहान के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तारों के नीचे नहीं रखना चाहिए. इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है, वहीं आग लगने पर तुरंत इसकी सूचना बिजली विभाग और थाने में दें.  इसके अलावा खेत के आसपास घास-फूस के ढेर को रखने से बचना चाहिए. साथ ही इनके आसपास आग भी नहीं लगानी चाहिए.